मेरठ : कांग्रेस करेंगी दलित गौरव संवाद, निकलेगी पदयात्रा : नसीम खान

 


मेरठ। संवाददाता

अब कांग्रेस दलितों को पार्टी से जोड़ेगी। इसके लिए पार्टी दलित गौरव संवाद कार्यक्रम चलाएगी। आज से प्रत्येक विधानसभावार गांवों में संवाद एवं चौपाल यात्रा का आयोजन होगा। दलित गौरव संवाद कार्यक्रम के तहत दलित अधिकार मांग पत्र दलित समाज के डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, शिक्षक, समाजसेवी, प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत के वर्तमान एवं पूर्व सदस्यों, गणमान्य लोगों से से भरवाएंगे।

कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं मेरठ प्रभारी नसीम खान, जिलाध्यक्ष अवनीश काजला, महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, पश्चिमी यूपी दलित कांग्रेस विभाग के अध्यक्ष योगी जाटव बैठक की। इसके बाद पत्रकारों को जानकारी दी। कहा कि दलित गौरव संवाद कि शुरुआत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने काशीराम के परिनिर्माण दिवस नौ अक्टूबर को लखनऊ से की थी। बताया कि एक दिन में एक पदाधिकारी सात मांग पत्र भरवाएगा।मांग पत्र भरवाने के उपरांत अपनी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करेंगे। प्रभारी एवं प्रदेश महासचिव अपने प्रभार के प्रत्येक जनपद से 15 मांग पत्र भरेंगे। प्रत्येक विधानसभा में 500 दलित अधिकार मांग पत्र भरवाएंगे है।

उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में विधानसभा चुनाव लड़े प्रत्याशियों एवं ब्लॉक अध्यक्षों को जिम्मेदारी देनी है। प्रत्येक विधानसभा में दस रात्रि चौपाल का आयोजन करना है। इसके लिए पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी। प्रत्येक विधानसभा प्रत्याशी एवं ब्लॉक अध्यक्ष को अपने विधानसभा ब्लाक में होने वाले प्रत्येक रात्रि चौपाल को आयोजित करना हैएवं उसमें शामिल होना है। जिन दलित बस्तियों में रात्रि चौपाल आयोजित होगी। बताया किरात्रि चौपाल की समाप्ति, अधिकार मांग पत्र भरवाए जाने एवं ग्रुप के गठन के उपरांत प्रदेश के 18 मंडलों में पदयात्रा निकाली जाएगी है। इस दौरान मतलूब गौड़, सलीम खान, ओंकार शर्मा, हरिकिशन प्रजापति, राहत चौहान, अंसार अहमद, हरिकिशन आंबेडकर, नईम राणा रहे।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने