मेरठ। संवाददाता
दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में संस्कार भारती मेरठ महानगर एवं ऑफ फाइन आर्ट्स मोदीनगर के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मटका पेंटिंग में मेघा, लिप्पन आर्टस प्रतियोगिता में साक्षी ठाकुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में अप्लाइड आर्ट्स चतुर्थ ईयर अव्लल रहा। दिवाली मेले में छात्र-छात्राओं ने मनमोहक रंगोली बनाकर सभी का मनमोह लिया। कार्यक्रम में इको फ्रेंडली पटाखे चलाकर दिवाली पर्व की खुशियां मनाई।
इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट मोदीनगर एवं संस्कार भारती महानगर मेरठ के सौजन्य से आयोजित दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में कला प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि संस्कार भारती मेरठ महानगर की महामंत्री डॉ. दिशा दिनेश, विशिष्ट अतिथि अरविंद ओझा, शीलवर्धन एवं सुरवीन पब्लिक स्कूल निवाड़ी की प्रिंसिपल डॉ. सरिता सिंधु, रॉयल स्कूल ऑफ आर्ट लंदन के प्रोफेसर जोना गलीगो, प्रोफेसर हीरा गेडेकोगुल, प्रोफेसर ग्रेग स्टीफन, प्रोफेसर लिली इरविन ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कला प्रतियोगिता में आईफा के छात्र-छात्राओं ने रंगोली, पोस्टर, लिप्पन आर्ट्स, मटका पेंटिंग, प्रतियोगिता में भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने बनाई गई कलाकृतियां को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, विदेशी शिक्षकों ने बारीकी से देखा। प्रतिभागी छात्राओं द्वारा बनाई गई कलाकृतियों के बारे में जानकारी करने के साथ भरपूर प्रशंसा की। मटका पेंटिंग में विजेता मेघा, सिद्धार्थ, चस्का नागर, अंश कुमार, कृष्णा शर्मा, वंशिका खत्री, लिप्पन आर्टस प्रतियोगिता में विजेता साक्षी ठाकुर, रुचि पाल, कृष्णा शर्मा, मेघा दीक्षित, मेघा, वंशिका खत्री रही। रंगोली प्रतियोगिता में अप्लाइड आर्ट्स चतुर्थ ईयर, आयुषी रस्तोगी और फाउंडेशन ग्रुप, संजना और सेकंड ईयर ग्रुप, हिमांशी और चस्का नागर ग्रुप को विजेता घोषित किया। आइफा की तरफ से प्रतीक टीम को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। संस्कार भारती महानगर मेरठ द्वारा विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि संस्कार भारती मेरठ महानगर की महामंत्री दिशा दिनेश ने संस्थान डायरेक्टर एसके राय, डॉ. संघर्ष शर्मा एवं नीलांजना को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। सभी छात्र-छात्राओं में मिट्टी के दिए जलाकर एवं इको फ्रेंडली पटाखे चलाकर धूमधाम से दीपावली उत्सव मनाया। विदेशी शिक्षकों ने भारतीय परिधान पहनकर दिवाली मेले में का आनंद लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भोतेंद्र कुमार, डॉ. रूचि विद्यार्थी, नीलांजना चौहान, लक्ष्य कुमार, प्रशांत झा, प्रियंका, आभा शर्मा, ओमपाल, गौरंगी माटा, कविता सहयोग रहा।