मेरठ : बेगमपुल-आबूलेन रंगीन रोशनी से जगमगाया, दिवाली मेलों से बिखरी रौनक

 


मेरठ । संवाददाता

धनतेरस के साथ दीपोत्सव की शुरू हो गई। शुक्रवार को शहर के सभी बाजार रंगीन रोशनी से जगमगा उठे। प्रमुख बाजारों में व्यापार संघों की ओर से आयोजित दिवाली मेलों का शुभारंभ सांसद, विधायकों एवं अन्य प्रमुख लोगों ने किया। दिवाली मेलों की शुरूआत के साथ ही ग्राहक बाजारों में खरीदारी करने के साथ ही मेलों में मनोरंजन भी कर रहे है।

बेगमपुल व्यापार संघ की ओर से आयोजित दिवाली मेला एवं रंगीन लाइटिंग का उद्घघाटन सांसद राजेंद्र अग्रवाल, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, पंडित सुनील भराला, पार्षद अजय चंद्रा एवं सुनीता प्रजापति, जेपी बिल्डर निदेशक विशाल अग्रवाल ने किया। अतिथियों का बेगमपुल व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश सिंघल, महामंत्री पुनीत शर्मा, कोषाध्यक्ष अतुल बंसल, मंत्री गौरव गुप्ता ने स्वागत किया। इस दौरान संघ के संरक्षक अनिल मित्तल, रतन सहगल एवं मुकुल सिंघल, राकेश गोयल, सुरेंद्र शर्मा रहे। 



दूसरी ओर, आबूलेन व्यापार संघ की ओर से आबूलेन पर बाजार में की गई रंगीन लाइटिंग एवं स्वागत द्वार का उद्घाटन फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, कैट विधायक अमित अग्रवाल ने किया। आबूलेन व्यापार संघ अध्यक्ष सरदार नरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष गौरव सेठ, उपमहामंत्री सरदार राजबीर सिंह एवं महामंत्री आकाश खन्ना ने अतिथियों को सम्मानित किया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि हर्ष गोयल, राहुल दास, ठाकुर प्रतीश सिंह, चरनजीत सिंह, भूपेंद्र सिंह, हिमांशु मुल्तानी, रमनदीप, टोनी, गौरव सेठ रहे।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने