मेरठ । संवाददाता
लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रमुख समाजसेवी चौधरी विजेंद्र सिंह पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार आज मेरठ आएंगे। उनका रालोद पदाधिकारी और कार्यकर्ता काशी टोल प्लाज पर स्वागत करेंगे। इसके बाद रोड शो होगा।
लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेंद्र सिंह के मेरठ दौरे का कार्यक्रम जारी हो गया। वह आज सुबह काशी टोल प्लाजा पहुंचेगे। यहां से उनका रोड शो सुभारती विश्वविद्यालय, कंकरखेड़ा फ्लाई ओवर होते हुए सर्किट हाउस आएगा। यहां पर रालोद के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेंद्र सिंह पत्रकारों से बातचीत करेंगे।
चौधरी विजेंद्र सिंह लगातार पश्चिमी यूपी में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की विचारधारा को आगे बढ़ाने और किसानों की हक की आवाज को उठाने का काम कर रहे है। उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त कर उनका सूबे में कद बढ़ाया गया। लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों समेत सभी वर्गों के लिए लोकदल ही चिंतित है। किसानों, आम लोगों के हितों के लिए पार्टी संघर्ष कर रही है। किसानों समेत किसी भी वर्ग के लोगों के साथ अन्याय, अत्याचार, शोषण नहीं होने देंगे। कहा कि वह पहले की तरह पश्चिमी यूपी के किसानों व अन्य वर्गों के लोगों की समस्याओं, मुद्दों को उठाकर संघर्ष करते रहेंगे। साथ ही पश्चिमी यूपी में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की विचारधारा को आगे बढ़ाने और किसानों की हक की आवाज को उठाने का काम पूरी शिद्दत के साथ करते रहेंगे।
किसानों के हितैषी एवं लोकदल पार्टी में नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव बने चौधरी विजेन्द्र सिंह का मेरठ शहर में प्रथम आगमन होगा। उनका विभिन्न जगहों पर स्वागत होने के उपरान्त दोपहर दो बजे सर्किट हाऊस में प्रेस को संबोधित करेगें। फोन द्वारा हुई वार्ता में चौधरी विजेन्द्र सिंह ने बताया कि लोकदल पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव पद ग्रहण किया। इस पद को वह किसानों और मेरठ मंडल के नौजवानों को समर्पित करते है। वह स्वयं किसान के बेटे है। आगे भी किसानों, व्यापारियों, व युवाओं की अनेकों समस्याओं तथा मुद्दों को उठाते रहेगें तथा इनके हितों की लड़ाई भविष्य में भी जारी रखेगें। मेरठ में रोड शो काशी टोल प्लाजा से प्रातः 11.30 बजे आरम्भ होकर सुभारती यूनिवर्सिटी से कंकरखेड़ा व कमिश्नरी चौराहा होते हुए सर्किट हाऊस पर दोपहर के समय पहुंचेगा। लोकदल के नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेन्द्र सिंह ने बताया कि उक्त रोड शों में हजारों की संख्या में किसान, नौजवान, व्यापारियों को भीड़ व सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रॉली शामिल होगी।]