देहरादून । संवाददाता
जामिया हुसैनिया सिराजुल उलूम ढकरानी देहरादून में तालीमी बेदारी के जलसे का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मौलाना अब्बास साहब ने किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मौलाना मशहूदुर्रहमान शाहीन जमाली चतुर्वेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा हासिल करना वक्त की सबसे बड़ी जरूरत है। हम सबको मिल जुलकर शिक्षित समाज बनाने की फिक्र करनी चाहिए। क्योंकि इससे देश की तरक़्की उन्नति और विकास होगा।
उन्होंने तकरीर में कहा कि आज की दुनिया में शिक्षा के बिना कामयाबी की तरफ क़दम बढ़ाना मुश्किल है। इसलिए हमें अपने देश के बच्चों को उच्च शिक्षा दिलानी चाहिए, ताकि देश की तरक़्की हो सके। बेटियों को पढ़ाओ ताकि समाज शिक्षित हो सके। जब एक बेटा पढ़ता है, तो अपने आप को शिक्षित बना सकता है लेकिन जब बेटी पढ़ती है। तो पूरे घर को शिक्षित बनाने की सलाहियत रखती है। इसलिए आओ मिल जुलकर एक शिक्षित समाज बनाने की तरफ क़दम बढ़ाएं।
विशिष्ट अतिथि मौलाना इरशाद उका़बी ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें हमेशा नेक राह पर चलना चाहिए और अल्लाह और उसके रसूल की इबादत करनी चाहिए। गुनाहों से बचते हुए पुण्य कार्य करते रहना चाहिए। मदरसे के प्रधानाचार्य का़री अब्दुल क़य्यूम ने आए हुए सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि जनाब मौलाना आशिक़ इलाही ने भी सभा को संबोधित करते हुए मुसलमानों को अच्छे अखलाक की शिक्षा दी। मौलाना मुजफ्फर हुसैन साहब, जनाब मौलाना अब्दुल कादिर साहब, जनाब अब्दुल अज़ीम साहब, मोहतरम अलीम वाजिद रहे। मौलाना रेहान ग़नी, मौलाना मोहम्मद लुक़मान, मौलाना मोहम्मद जी़शान, का़री शब्बीर,का़री अब्दुल रहमान, का़री मोहम्मद जावेद, कुंवर वाहिद अली, मौलाना इम्तियाज जमाली, मुफ्ती अफीफुलल्लाह का़समी बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।