भीड़
कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी में शनिवार देर शाम कस्बे के माता मंदिर पार्क में अभिषेक पुत्र सुरेंद्र उम्र 16 वर्षीय पतंग उड़ा रहा था । उसकी पतंग पार्क की ग्रिल पर जाकर फस गई जिसको उतारते वक्त करंट लगने से बच्चे की
मौके पर ही मृत्यु हो गई ।
कस्बे के पूर्व सभासद नोरंग , हिम्मत सिंह , नफ़िश खान आदि समेत अनेकों नागरिको ने बताया कि माता मंदिर पार्क के गेट के पास रखे ट्रांसफार्मर से बिजली के तारों के द्वारा पार्क की ग्रिल में करंट उतर जाता है जिसकी वजह से पार्क में खेल रहे बच्चे को करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई । बच्चे की मौत से नागरिकों में भारी रोष व्याप्त है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस ने नागरिकों को समझा-बुझाकर शांत कराया । अभिषेक की माता कविता का रो रोकर कर बुरा हाल है ।
माता मंदिर पार्क के गेट के पास रखा ट्रांसफार्म ।
बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही बन सकती है बड़े हादसे की वजह
कस्बे के भाकियू युवा विग के जिलाध्यक्ष हिम्मत सिंह व नफिश खान का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण इस तरह की घटना घटी है । नागरिको का कहना है कि बिजली विभाग को इस ओर ध्यान देना चाहिए तथा पार्क के गेट के पास से ट्रांसफार्मर को हटाया जाय क्योंकि पार्क में खेलने वाले अन्य बच्चो को भी इससे बड़ा खतरा है।
पतंग व ग्रिल जिसको छूने से बच्चे की मोत हुई
बच्चे के परिवार को मिले उचित मुआवजा
नागरिको का कहना है कि बच्चे का परिवार बहुत गरीब है इसलिए बिजली विभाग व सरकार की तरफ से उचित मुआवजा दिया जाय ।