दिल्ली पुलिस में चयन होने पर छात्र विक्रांत को सम्मानित करते हुए |
------ दिल्ली पुलिस 2020 की भर्ती में कॉन्स्टेबल पद पर चयनित हुआ है विक्रांत पुत्र सुभाष सिंह
----- अब तक 100 से अधिक छात्र-छात्राओं का सरकारी नोकरियों में हो चुका है चयन
----- यूपी दरोगा में भी 3 छात्रों का हुआ है चयन
कस्बे टटीरी की भारत एकेडमी के संचालक मोहित शर्मा ने बताया कि एकेडमी के छात्र विक्रांत पुत्र सुभाष सिंह निवासी गांधी का चयन दिल्ली पुलिस 2020 की भर्ती में कॉन्स्टेबल पद पर हुआ है । जिससे गांव में खुशी का माहौल है । छात्र विक्रांत ने बताया कि 10 मार्च से उसकी ट्रेनिंग शुरू हो जायेगी ।
भारत एकेडमी टटीरी पर आज (बुधवार) को छात्र विक्रांत को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर टटीरी चौकी एसआई आशीष कुमार , कांस्टेबल नरेंद्र सिंह , छात्र फरमान , नीरज , भानु , सन्नी , शिवम , तन्नू आदि छात्र मौजूद रहे ।
जिसमे यूपी दरोगा में 3 छात्र , यूपी कॉन्स्टेबल में 40 से अधिक छात्र-छात्राओं , रेलवे में 20 से अधिक छात्र-छात्राऐं , यूपी टेट व सुपर टेट में भी 50 से अधिक छात्र-छात्राओं , एयरफोर्स में 5 छात्र , सीआईएसएफ व बीएसएफ में भी 15 से अधिक छात्र चयनित होकर देश सेवा कर रहे है ।
मोहित शर्मा ने कहा कि अधिक से अधिक छात्र - छात्राओं के चयन सेंटर के साथ-साथ बच्चों का भी उत्साह बढ़ता है ।