मेरठ : समाजसेवियों ने किया एडीएम सिटी दिवाकर सिंह का सम्मान

 




मेरठ । संवाददाता

मेरठ एडीएम सिटी दिवाकर सिंह के कार्यालय पर उनके सम्मान में समाजसेवियों ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर और पटका पहनाकर सम्मानित किया। 



समाजसेवी तान्या वर्मा ने बताया कि मेरठ में दिवाकर सिंह जैसे अधिकारियों की जरूरत है । रिटायरमेंट के बाद भी मेरठ दिवाकर सिंह को हमेशा याद रखेगा। उनका सरल और मिलनसार स्वभाव हमेशा याद रहेगा।

इस अवसर पर तान्या वर्मा, संगीता शर्मा, उर्मिला गौतम, वीपी सिंह, अमर कुमार, आजाद, इब्राहिम अली, कार्तिकेय, विजेंद्र सिंह, रामवीर बादल आदि मौजूद रहे।।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने