उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल बागपत के जिला अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी से मांग की कि पूरे देश की तरह उत्तर प्रदेश से भी मंडी समिति शुल्क को पूर्ण रूप से समाप्त किया जाए अथवा 2% की जगह ₹2 कुंतल मंडी शुल्क लिया जाए ! जिससे महंगाई भी न हो और भ्रष्टाचार भी कम होगा ! क्योंकि वर्तमान कानून में मंडी से बाहर माल बेचने पर मंडी शुल्क नहीं है लेकिन मंडी में बेचने पर 2% मंडी शुल्क देना पड़ता है इससे सारी चीजें महंगी हो जाएंगी इसका बोझ आम जनता पर पड़ता है इसलिए सरकार को मंडी शुल्क को खत्म कर देना चाहिए संपूर्ण प्रदेश में व्यापारियों द्वारा 1 जुलाई को मुख्यमंत्री जी को जिलाधिकारी सांसद एवं विधायकों के माध्यम से ज्ञापन भेजा जाएगा !