हथियारों के बल पर कार व मोबाइल फोन लूटने की वारदात का खुलासा



------वारदात में शामिल तीन युवक गिरफ्तार, दो दिन के पुलिस रिमांड पर

-----कार व घूमने के शौक के कारण दिया वारदात को अंजाम



रोहतक!

           

करीब एक महीना पहले गोहाना रोड़ नजदीक चमारियां मोड़ से चार युवकों ने हथियारों के बल पर कार व मोबाइल फोन लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। रोहतक पुलिस की सीआईए-1 स्टाफ की टीम ने वारदात को हल करते हुए वारदात में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। तीनों आरोपी एक ही गांव के है। आरोपियो को आज पेश अदालत किया गया है। अदालत के आदेश पर आरोपियो को दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। मामलें की गहनता से जांच की जा रही है।
 प्रभारी अपराध शाखा प्रथम निरीक्षक प्रवीन कुमार ने बताया कि दिनांक 28.05.2020 को रात के समय चार युवकों ने गोहाना रोड़ चमारियां मोड से हथियारों के बल पर कार लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। अशोक उर्फ जग्गु पुत्र सतबीर निवासी गांव चमारियां की शिकायत के आधार पर धारा 379ए,397,34 भा.द.स. व शस्त्र अधिनियम के तहत थाना सदर रोहतक में अभियोग संख्या 177/2020 अंकित किया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अशोक उर्फ जग्गु का आसोदा में होटल है। दिनांक 28.05.2020 को रात के समय अशोक अपनी टाटा टियागो कार में सवार होकर आसोदा से अपने घर जा रहा था। रास्ते में चमारियां मोड़ गोहाना रोड़ पर पहुंचा तो चार युवकों ने कार रूकवाकर अशोक पर पिस्तौल तान दी। चारों युवक अशोक के साथ कार में सवार हो लिए। गोहाना रोड पर शिक्षा भारती स्कूल के पास युवकों ने अशोक से मोबाईल फोन व कार लूट ली तथा कार में सवार होकर फरार हो गए। 
पुलिस अधीक्षक श्री राहुल शर्मा के दिशा-निर्देशों अनुसार मामलें की जांच सीआईए-1 स्टाफ द्वारा गहनता से अमल में लाई गई। दौराने जांच दिनांक 29.06.2020 को स.उप.नि. अश्वनी के नेतृत्व में छापेमारी करते हुए सीआईए-1 टीम ने शिव उर्फ डॉक्टर पुत्र कर्मबीर, विश्वास उर्फ राली पुत्र जगबीर व संजय पुत्र फुल सिंह निवासीगण गांव रूखी (जिला सोनीपत) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की उम्र 19/20 साल है। आरोपी शिव व विश्वास ने हाल में 12वीं कक्षा के पेपर दिए है। आरोपी संजय 12वीं कक्षा पास है तथा वेटर का काम करता है। आरोपियो को गाड़ी चलाने व घूमने का शौक है। आरोपियों ने अपने शौक पूरे करने के लिए वारदात को अंजाम दिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कार को लेकर मौके से फरार हो गए। मकडौली रोड़ पर फाटक के पास आरोपियो के साथ दुर्घटना हो गई। आरोपी मौके पर क्षतिग्रस्त हालत में कार को छोड़कर फरार हो गए। दिनांक 29.05.2020 को पुलिस ने कार को बरामद किया है। वारदात में शामिल चौथा आरोपी भी गांव रुखी का रहने वाला है जो फरार चल रहा है। आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे है। वारदात में छीना गया मोबाइल फोन व वादात में प्रयुक्त हथियार को बरामद करने के लिए आरोपियो से गहनता से पुछताछ की जा रह है।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم