शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी ने कोविड-19 हेल्प डेस्क का किया निरीक्षण

जनपद के 130 कार्यालय में  कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित की गई 

——2 गज की दूरी मास्क है जरूरी 




बागपत ।
कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए शासन की मंशा अनुसार जिलाधिकारी शकुन्तला गौतम के निर्देशन में जनपद बागपत के अब तक 130 कार्यालय में कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित की जा चुकी है। कार्यालयों में जब फरियादी बाहर से आते हैं थर्मल स्क्रीनिंग होने के पश्चात ही उनकी समस्या को सुना जाता है उसका समाधान करा जाता है प्रत्येक कार्यालय में कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित कर उनके थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है और हाथ सैनिटाइज कराए जाते हैं इसके लिए प्रत्येक कार्यालय में  कर्मचारियों की रोस्टर अनुसार ड्यूटी लगा दी गई है जिसका कोविड-19 हेल्प डेस्क से प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य संबंधित सिम्टम्स का पता लग जाता है और  वह प्रत्येक रूप से निश्चित हो जाता है  कोविड-19 के माध्यम से आम जनमानस को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है कि घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगाएं और 2 गज की दूरी अवश्य रखें आज की 2 गज दूरी हमारा कल के लिए बहुत उपयोगी है इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करें और अनावश्यक रूप से इधर-उधर ना जाएं  अपने ही घर में रहे सुरक्षित रहें और दूसरों को भी जागरूक करें ।
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागपत में कोविड-19 हेल्प डेस्क का निरीक्षण शासन द्वारा नामित खाद रसद अपर आयुक्त आईएएस अनिल कुमार कोविड-19 नोडल अधिकारी ने निरीक्षण किया और स्वयं भी अपनी थर्मल स्क्रीनिंग कराई उन्होंने कोविड-19  हेल्प डेस्क की प्रशंसा ।
कोविड़ हेल्प डेस्क का जिलाधिकारी द्वारा भी समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जा रहा है।




Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم