कोविड़-19 जैसीं महामारी से बचने के लिए सफ़ाई अभियान ज़रूरी :- चेयरमैन विनोद कुमार
बागपत । ताहिर अहमद
नगर पंचायत अग्रवाल मंडी टटीरी द्वारा कस्बे में आज विशेष सफाई अभियान चलाया गया ! सफाई अभियान का उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि भाजपा नेता ठाकुर प्रदीप व नगर पंचायत चेयरमैन विनोद कुमार ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया !
इस अवसर पर ठाकुर प्रदीप सिंह ने कहा कि इस समय सफाई बहुत जरूरी है ! सफाई से अनेकों होने वाली बीमारियों को रोका जा सकता है नगर पंचायत का यह कदम सराहनीय है इससे कस्बे की जनता को बीमारियों से राहत मिलेगी !
नगर पंचायत चेयरमैन विनोद कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी बड़ी बीमारी बनती जा रही है इसमें बचने के लिए साफ सफाई बहुत जरूरी है ! आमजन बिना मास्क लगाए घरों से बाहर ना निकले तथा सावधानी बरतें इस बीमारी पर सावधानी से ही काबू पाया जा सकता है ! अभियान में ईओं संजय कुमार गुप्ता , वरिष्ठ लिपिक अंकित शर्मा , सभासद राजीव गोयल, सुमित ,सुनील ,डीपी गुर्जर, अमित मानव ,संदीप आदि का सहयोग रहा !
सफाई अभियान डीएवी वाले रास्ते से शुरू हुआ जो कस्बे के अन्य भागों में चलाया गया इसी के साथ-साथ नगर पंचायत कार्यालय व कस्बे में सैनिटाइजर का छिड़काव भी कराया गया ! अभियान में सभी कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा !