----वारदात में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार
रोहतक
रोहतक पुलिस ने सैनिक कालोनी में नट-बोल्ट की फैक्टरी में हुई मारपीट व लूट की वारदात का ख़ुलासा करते हुए वारदात में शामिल तीन आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
थाना प्रभारी रोहतक शहर निरीक्षक प्रमोद गोतम ने बताया कि दिनांक 27.06.2020 को सूचना मिली कि सैनिक कालोनी स्थित नट-बोल्ट की फैक्टरी में लड़ाई-झगड़ा की वारदात हुई है। झगड़े में घायल व्यक्ति पीजीआईएमएस में दाखिल हुए है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। सुनील कुमार निवासी गांव बल्म हाल सैक्टर-14 रोहतक की शिकायत के आधार पर धारा 148/149/323/452/506/379 बी भा.द.स. के तहत अभियोग संख्या 429/2020 अंकित किया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सुनील कुमार की सैनिक कालोनी में नट-बोल्ट की फैक्टरी है। दिनांक 27.06.2020 को दोपहर को सुनील अपने दोस्त नीरज निवासी इन्द्रा कालोनी के साथ फैक्टरी में बैठा था। उसी समय सोमबीर निवासी आंवली, रविन्द्र निवासी कारौर, जयदीप निवासी सुनारियां व अन्य युवक फैक्टरी में आए तथा लोहे की रॉड, लकडी का बिट्टा, डंडे आदि से सुनील व नीरज पर हमला कर दिया | आरोपियों ने सुनील से 70 हजार रुपये भी छीन लिए। शोर सुनकर सुनील का दोस्त सुशील व जोगिन्द्र तथा फैक्टरी में काम करने वाले मजदूर उन्हें छुडाने के लिए आए तो आरोपी मौके से फरार हो गए। जाते-जाते आरोपी सुशील के साथ मारपीट करके उसके जेब से 5 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए।
प्रभारी पुलिस चौकी इन्द्रा कालोनी स.उप.नि. सुभाष के नेतृत्व में छापेमारी करते हुए दिनांक 29.06.2020 को आरोपी रविन्द्र मलिक निवासी कारौर को गिरफ्तार कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। आरोपी को आज पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। दिनांक 01.07.2020 को आरोपी सोमबीर पुत्र साहब सिंह निवासी गांव आंवली व जयदीप पुत्र आजाद निवासी गांव सुनारियां खुर्द को गिरफ्तार किया गया है। वारदात में शामिल अन्य आरोपियों बारे जांच की जा रही है।
आरोपियो को आज पेश अदालत कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कुछ समय पहले तक रविन्द्र मलिक सैनिक कालोनी स्थित जोगेन्द्र की फैक्टरी पर काम करता था। रविन्द्र व जोगेन्द्र के बीच पैसों के लेन-देन का विवाद चल रहा है। दिनांक 27.06.2020 को रविन्द्र, सोमबीर व जयदीप पैसों के लेन-देन के लिए जोगेन्द्र की फैक्टरी में आए जहां जोगेन्द्र, सुनील व अन्य व्यक्ति मौजूद थे। जोगेन्द्र ने रविन्द्र को पैसे देने से इनकार कर दिया तथा तीनों का अपमान कर फैक्टरी से निकाल दिया। आरोपियों ने बदला लेने के लिए अपने अन्य साथियो को इकट्ठा किया तथा जोगेन्द्र की फैक्टरी में पहुंचे। फैक्टरी में जोगेन्द्र नही मिला तो आरोपी सुनील की फैक्टरी में आ गए जहां पर सुनील हाजिर मिला। आरोपियो ने सुनील व उसके साथी नीरज पर हमला बोल दिया तथा लूट की वारदात को अंजाम दिया है।