डीएम व एसपी बागपत ने किया जिला कारागार बागपत का औचक निरीक्षण

खेकड़ा स्थित अस्थायी जेल का भी किया भृमण



बागपत ।




बागपत जिलाधिकारी शकुन्तला गौतम व पुलिस अधीक्षक  अजय कुमार सिंह ने रविवार को जिला कारागार बागपत का औचक निरीक्षण किया । जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि जेल में जितने भी कैदी हैं सभी के मास्क लगे होने चाहिए उन्होंने हाई मास्क लाइट का भी निरीक्षण किया । जो सुचारू रूप से चलती पाई गई ।जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरो की निगरानी देखी जिसमें तकनीकी खराबी होने के कारण 10 कैमरे बंद मिले उन्हें ठीक कराने के निर्देश दिए । उन्होंने जेल के चारों टावरों पर स्थित सुरक्षा गार्डों को देखा जो मौके पर तैनात मिले।
जिलाधिकारी ने खाने पीने की गुणवत्ता देखी और मेन्यू चार्ट से निरीक्षण किया तो सही पाया गया ।
आज कैदियों को जेल में कद्दू आलू की सब्जी पूरी हलवा दिया गया।
जिला कारागार बागपत में 688 कैदी पाए गए।

इसके साथ साथ अस्थाई जेल खेकड़ा का भी निरीक्षण किया जिसमें 47 कैदी थे। साफ सफाई के निर्देश दिए । जिसमे गंदगी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ,अपर पुलिस अधीक्षक अनित कुमार ,उप जिलाधिकारी बागपत रामनयन,जेल अधीक्षक सुरेश कुमार सिंह, सीओ ओमपाल सिंह ,तहसीलदार खेकड़ा आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم