-----हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपी गिरफ्तार
रोहतक ।
गत दिनों गांव नान्दल में नहर के पास जली हुई हालत में मिले दो युवकों के शव की वारदात का ख़ुलासा करते हुए रोहतक पुलिस ने वारदात में शामिल रहे दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। आरोपियो को आज पेश अदालत किया गया है। अदालत के आदेश पर आरोपियो को चार दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। मामलें की गहनता से जांच की जा रही है।
उप पुलिस अधीक्षक महम शमशेर दहिया ने बताया कि दिनांक 25.06.2020 को सूचना मिली कि गांव नान्दल नहर के पास दो लड़कों की हत्या करके जला दिया गया है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची तथा मामलें की जांच शुरू कर दी। मौके से साक्ष्य एकत्रित किए गए। युवकों की शिनाख्त के प्रयास किए गए। युवकों की पहचान संदीप पुत्र राजेश व सोनू पुत्र प्रकाश निवासीगण गांव हथवाला जिला जीन्द के रूप में हुई है। संदीप के पिता राजेश की शिकायत के आधार पर धारा 302/201 भा.द.स. के तहत थाना लाखनमाजरा में अभियोग संख्या 173/2020 अंकित किया गया। मामलें की जांच प्रभारी थाना लाखनमाजरा उप.नि. राजू सिंधू द्वारा अमल में लाई गई। सीआईए-2 व थाना लाखनमाजरा की संयुक्त टीम ने गहनता से जांच करते हुए वारदात का खुलासा किया है। वारदात में शामिल रहे दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो को पुलिस रिमांड पर हासिल कर गहनता से पुछताछ की जा रही है।
दिनांक 01.07.2020 को आरोपी बलजीत उर्फ खंडू पुत्र राज व संदीप उर्फ मोनू पुत्र माहला निवासीगण गांव हथवाला जिला जीन्द को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दिनांक 24.06.2020 की रात को बलजीत व संदीप उर्फ मोनू ने संदीप व सोनू को बैठकर शराब पीने के लिए बुलाया। संदीप मोटरसाईकिल लेकर आया तथा सोनू, बलजीत व संदीप उर्फ मोनू को बैठाकर नान्दल नहर के पास आ गया। नहर के पास चारों ने बैठकर शराब का सेवन किया। शराब पीने के दौरान बलजीत व संदीप उर्फ मोनू का संदीप व मोनू के साथ झगड़ा हो गया। आरोपियों ने कुल्हाडी से संदीप व सोनू पर वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने मौके पर खड़ी मोटरसाईकिल का तेल निकालकर दोनो के शवों व मोटरसाईकिल पर छिड़ककर आग लगा दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। आरोपियो की उम्र करीब 23/24 साल है। आरोपी बलजीत भेड पालने का काम करता है तथा आरोपी संदीप उर्फ मोनू गांव में स्थित मछली के तालाब पर चौकीदार की नौकरी करता है।