बागपत । लायंस क्लब अग्रवाल मंडी द्वारा वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज टटीरी में आयोजित सम्मान समारोह में सुप्रसिद्ध समाजसेवी लॉयन ईश्वर अग्रवाल ने अपने स्वर्गीय माता-पिता प्रेमवती एवं जियालाल की पुण्य स्मृति में जियालाल प्रेमवती अवार्ड छात्र छात्राओं को उत्साहवर्धन हेतु प्रदान किया ।
टटीरी के वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज में बुधवार सुबह एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया ! जिसमें कक्षा 10 में 90% से ज्यादा मार्क्स लाने वाले 13 छात्र-छात्राओं को जियालाल प्रेमवती एवार्ड से सम्मानित किया गया
कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन दीपक गोयल ने की ।
इस अवसर पर मंडलीय चेयरमैन अभिमन्यु गुप्ता ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी और आशीर्वाद प्रदान किया । और कहां की प्रतिभाएं राष्ट्र उन्नति में सहायक होती है । इससे उनके माता पिता , नगर , जनपद , विद्यालय आदि का नाम रोशन होता है ।
कार्यक्रम के संयोजक लॉयन पंकज गुप्ता ने कहां की ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है ।
कार्यक्रम चेयरमैन अतुल जिंदल ने बताया कार्यक्रम में प्रतीक पुत्र नीरज 96.6 प्रतिशत एवं अजय सिंह, कुमारी हर्षिता अरोड़ा, कुमारी खुशी जैन ,दोहित तोमर, शिवाय शर्मा, मोहम्मद फराज राजपूत , कुमारी श्रेया गर्ग , कुमारी स्नेहा मिश्रा ,उज्जवल राजपूत, सभी सैंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल बागपत के एवं कुमारी आरती यादव 95% कुमारी विधि यादव, कुमारी कृतिका यादव, वेदांतीक इंटरनेशनल स्कूल अमीनगर सराय एवं कुमारी कलश जैन निवासी अमीनगर सराय सर्वोदय पब्लिक स्कूल टटीरी की छात्रा को इंटर में 93% मार्क्स लाने पर जियालाल-प्रेमवती सम्मान से सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर डॉ रामलाल ,आशुतोष मित्तल, मनोज गुप्ता, अश्वनी मानव, संजय सैनी, रामकिशोर, प्रेमवती, नितिन ,अनिल ने भी सभी छात्र छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की ।