सर्विसलेंस टीम डोर टू डोर कर रही सर्वे जिलाधिकारी व एम डी ऊर्जा ने किया औचक निरीक्षण

शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी एमडी ऊर्जा व खाद रसद अपर आयुक्त ने किया सीएचसी सरूरपुर का भ्रमण




बागपत

जिलाधिकारी शकुन्तला गौतम व शासन द्वारा नामित कोविड नोडल अधिकारी एमडी ऊर्जा एम देवराज व खाद रसद अपर आयुक्त अनिल कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरूरपुर का भ्रमण कर कोविड-19 से संबंधित  जानकारी ली !
उन्होंने पेशेंट के प्रति मधुर व्यवहार और अधिक से अधिक राउंड लेने के लिए निर्देशित किया ! कोरोना के प्रथम चरण से ही सीएससी सरूरपुर में किचन की व्यवस्था को देखकर नोडल अफसर व जिलाधिकारी अत्यधिक प्रभावित हुए और उनकी इस पहल की सराहना की। कोविड-19 नोडल अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को  उपचार खान पीन संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और समय-समय पर बेडशीट भी परिवर्तित करते रहे हैं। उन्होंने इसी क्रम में  2 जुलाई से 12 जुलाई तक जनपद में चल रहे डोर टू डोर विशेष सर्विसलैस टीम अभियान के द्वारा सरूरपुर में  49 नंबर टीम द्वारा सुखवीर के घर का डोर टू डोर  विशेष अभियान किया गया जिसमें मकान नंबर 34 में 6 सदस्य, मकान नम्बर 35 में 5 सदस्य ,36 में 5 सदस्य 37 में 5 सदस्य पाएं । जिसका जिलाधिकारी व एमडी ऊर्जा एम देवराज ने मौके पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया जो सही पाया गया।
सर्विसलैस टीम  डोर टू डोर अभियान के तहत खांसी ,बलगम ,जुकाम टीबी कैंसर बुखार आदि व घर में कितने सदस्य हैं स्वस्थ हैं अस्वस्थ हैं इसकी जानकारी घर घर जाकर ले रही है। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य  विवाह की सर्विस लैस टीम को निर्देशित किया कि डोर टू डोर अभियान का लेखा-जोखा अच्छा होना चाहिए किसी भी तरीके से अभियान के अंतर्गत चूक नहीं होनी चाहिए । स्वास्थ्य के प्रति सभी को सचेत करें और यह भी प्रेरित करें कि कोई घर से बाहर निकलता कब मास्क अवश्य लगाएं और सामाजिक दूरी अवश्य रखें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके टंडन एसीएमओ डॉक्टर जितेंद्र वर्मा , सीएससी अधीक्षक बागपत विभास राजपूत, आदि उपस्थित रहे  !

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم