घर घर जाकर किया पुष्टाहार वितरण

 
बागपत ।

बागपत जिले के कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी समेत कई गावो में मंगलवार व बुधवार को घर घर जाकर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने पुष्टाहार वितरण किया । जिसमें कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी में 12 आंगनवाड़ी केंद्रों पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री मंजू अग्रवाल व सीडीपीओ रीता शर्मा तथा उनकी टीम ने घर-घर जाकर पुष्टाहार वितरण किया । इसी के साथ चोहलदा गांव में आंगनवाड़ी कार्यकत्री सुनीता व ग्राम प्रधान ने घर घर जाकर पुष्टाहार वितरण किया ।
कस्बा टटीरी में सभी लाभार्थी महिलाओं को तीन तीन पैकेट व बच्चों को एक-एक पैकेट पुष्टाहार दिया गया । इस क्रम में कुल 904 बच्चों और 223 महिलाओं को पुष्टाहार वितरण किया ।
इसी के साथ साथ रीता शर्मा ने घर-घर जाकर लोगों से कोरोनावायरस से बचाव की अपील की तथा घरों से बाहर निकलते समय मास्क  सैनिटाइजर का इस्तेमाल अवश्य करने को कहा ।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم