कोविड -19 में वरदान साबित हो रही एम्बुलेंस सेवा

 

पूरे समर्पणभाव से कार्य रहे हैं एम्बुलेंस कर्मचारी


समय से पहुँच रही हैं 108, 102 और ए.एल.एस 



बागपत : कोविड  में जहां हर कोई घरों में रहने को मजबूर है वहीं किसी भी मरीज को अस्पताल आने या अस्पताल से जाने में तकलीफ न हो इसके लिए एम्बुलेंस कर्मचारी दिन रात एक किए हुये हैं। 


एम्बुलेंस सेवा के जिले के प्रतिनिधित्व राजन कुमार  ने बताया वर्तमान में जनपद में लोगों के लिए 108, 102 और ए.एल.एस सेवा निशुल्क उपलब्ध है। जिले में अभी हमारे पास 35  एम्बुलेंस हैं। जो 24 घंटे लोगों की सेवा के लिए गई हैं।


सुन्नी सिंह ( प्रोग्राम मैनेजर ) ने बताया कि  कोविड-19 में  जहां कोरोना के प्रकोप से बचने में मदद मिल रही है वहीं हार्टअटैक या एक्सिडेंट समेत अन्य आपातकालीन समस्यों से निपटने में लोगों की हर संभव मदद की जा रही है। 




संजीव कपिला (क्षेत्रीय प्रबंधक ) ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि सभी  कर्मचारी स्वेछाभाव से एक योद्धा के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। इसके लिए सभी कर्मचारियों का बहुत-बहुत धन्यवाद । 





सचमुच के हैं योद्धा एम्बुलेंस चालक और टेक्नीशियन :-

पहले डर लग रहा था लेकिन अब कोई डर नहीं लगता है। हम सभी यहां 24 घंटे कार्य कर रहे हैं। ऐसे कठिन समय में हमें लोगों की मदद करने का मौका मिला है यह हमारे लिए एक सौभाग्य की बात है। दीपक , रघुराज , मोहित , राजीव , कमल , अनस अली , वरुण ,  विजय , धर्मेंद्र , पाले अली आदि ।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم