कोरोना महामारी में भी बेंक खुलते ही जुट रही भारी भीड़





—— कोरोना महामारी में एक तरफ़ जहाँ प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक आम लोगों से इस महामारी से बचाव की अपील कर रहे है वही दूसरी ओर लोगों में खोफ़ नाम मात्र को भी देखने को नही मिल पा रहा है 



—— लगातार दो दिन बेंक बंद रहने के कारण जब सोमवार को बेंक खुले तो बेंको में भारी भीड़ जुट गयी 



बागपत । 

कोरोना महामारी के चलते लोग बेखोफ होकर भी सरकार के नियमो का पालन नाम मात्र को भी नही कर रहे है । लगातार दो दिन बेंक बंद रहने के बाद सोमवार को जब बेंक खुले तो जिले के बेंको में भारी भीड़ जमा हो गयी । भीड़ का कुछ ज़्यादा ही बुरा हाल टटीरी के सिंडिकेट बेंक (केनरा बेंक ) में देखने को मिला । 



अग्रवाल मंडी टटीरी के केनरा बेंक की शाखा पर सुबह 10 बजे ही भारी भीड़ जमा हो गयी । इस दोरान भीड़ को कंट्रोल करने के लिए तथा उनको व्यवस्थित ढंग से खड़ा करने हेतु बेंक का कोई भी कर्मचारी या गार्ड मोजुद नही था तथा भीड़ पूरी तरह बेंक के गेट पर बुरी तरह जुटी हुई थी । कोरोना महामारी के चलते अगर लोगों में कोई भी सावधानी नही देखने को मिलेगी तो इसके परिणाम काफ़ी भयावह भी देखने को मिल सकते है । लोगों को निरंतर मास्क का उपयोग करते रहना चाहिए । सरकार की तरफ़ से भी लगातार इसके लिए निर्देश जारी किए जा रहे है तथा लोगों से अपिल की जा रही है कि इस महामारी से बचने का सबसे अच्छा तरीक़ा सोशल डिसटेंससिंग व अपना बचाव ही है ।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم