RRB NTPC Exam 2020 आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के विस्तृत शेड्यूल को लेकर रेलवे का आया ताजा बयान


 रेल बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ  विनोद कुमार यादव ने कहा है कि 15 दिसंबर से शुरू हो रहीं रेलवे भर्ती परीक्षाओं का विस्तृत शेड्यूल अक्टूबर माह में जारी कर दिया जाएगा। जल्द ही भर्ती परीक्षा का कार्यक्रम और तारीख तय कर दिए जाएंगे। ये परीक्षाएं अपनी तय तिथि के हिसाब से ही होंगी। उन्होंने साफ किया कि एग्जाम की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को परीक्षाओं को लेकर किसी तरह का भ्रम नहीं होना चाहिए। गौरतलब है कि 35000 से ज्यादा पदों के लिए आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। इसकी घोषणा रेलवे पहले कर चुका है। इस भर्ती परीक्षा में करीब सवा करोड़ युवाओं ने आवेदन किया है। एनटीपीसी के बाद 1.03 लाख से ज्यादा पदों के लिए रेलवे ग्रुप डी (लेवल-1) की भर्ती परीक्षा होगी। इसके अलावा आइसोलेटेड एवं मिनिस्ट्रियल पदों के लिए भी परीक्षा होनी है। अभ्यर्थियों को इन सभी भर्ती परीक्षाओं के विस्तृत शेड्यूल और एडमिट कार्ड डेट का बेसब्री से इंतजार है। 




इससे पहले आरआरबी एनटीपीसी भर्ती का एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर चुका है। अभ्यर्थी इसे 30 सितंबर तक चेक कर सकते थे। इसके अलावा रेलवे ने उन अभ्यर्थियों को ईमेल या एसएमएस भी भेजा है जिसके फॉर्म कुछ वजहों से रिजेक्ट कर दिए गए हैं।   




रेलवे ने यह भी कहा है कि उम्मीदवार नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले गिरोह से सावधान रहे। रेलवे भर्ती पूरी तरह सीबीटी और मेरिट पर आधारित होगी। 




रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लेवल-1 (ग्रुप डी) और आइसोलेटेड एंड मिनिस्ट्रियल पदों की परीक्षा से पहले एनटीपीसी की परीक्षा होगी। फरवरी 2019 में रेलवे ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) में ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट पदों पर 35,277 वैकेंसी निकाली थी। इसमें जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स जैसे कई पद शामिल हैं। अब आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा में करीब तीन माह बाकी रह गए हैं। ऐसे में इससे जुड़ी खास बातें जान लें - 




आरआरबी एनटीपीसी में दो तरह की वैकेंसी है - 


12वीं पास के लिए (अंडर-ग्रेजुएट) पदों का विवरण इस प्रकार है: 


कुल पद : 10628 (पदों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)


जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, पद : 4,319


अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, पद : 760


जूनियर टाइम कीपर, पद : 17


ट्रैंस क्लर्क, पद : 592


कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, पद : 4,940




RRB NTPC Graduates Posts का विवरण इस प्रकार है- 


ग्रेजुएट पदों का विवरण : 


कुल पद : 24,649 (पदों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)


ट्रैफिक असिस्टेंट, पद : 88


गुड्स गार्ड्स, पद : 5,748


सीनियर कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, पद : 5,638


जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, पद : 3,164


सीनियर टाइम कीपर, पद : 14


कॉमर्शियल अप्रेंटिस, पद : 259


स्टेशन मास्टर, पद : 6,865

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم