बागपत : एम्बुलेंस पर अपने कार्य को जिम्मेदारी के साथ अंजाम देने पर कर्मचारियों को एसीएमओ बागपत ने किया सम्मानित

 

---- 108 एवं 102 एम्बुलेंस में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मान पत्र प्रदान किये गए







एक्सप्रेस न्यूज़ संवाददाता

बागपत । 

जिले में 108 व 102 एम्बुलेंस पर कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा कोरोना काल में कोरोना मरीजों को बिना किसी भेदभाव के कोविड सेंटर पर भर्ती कराने तथा इसके साथ साथ अन्य मरीजों को भी बिना किसी देरी के सूचना मिलते ही फौरन अस्पताल पहुंचाने में अहम जिम्मेदारी निभाने वाले एंबुलेंस चालक व एंबुलेंस पर कार्यरत सहयोगी कर्मचारियों को उनके इन अहम कार्यो को वफादारी से निभाने पर जिला अस्पताल परिसर में एसीएमओ दुआरा प्रस्त्ति पत्र व शुभकामनाएं देकर सम्मानित किया गया । 

इस मौके पर सीएमओ कार्यालय बागपत में एसीएमओ डॉ भुजवीर ने कहा कि हमारे एम्बुलेंस कर्मचारी हमेशा अपने कार्य के प्रति पूरी वफादारी दिखाते है । इसको इन्होंने कोरोना काल मे साबित भी कर दिखाया तथा उनके इन कार्यो के प्रति उनको बधाई दी ।


एम्बुलेंस प्रभारी राजन कुमार ने 108 व 102 एम्बुलेंस पर सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया ।


ईएमटी भूपेंद्र ने 102 एम्बुलेंस में जनवरी माह में एम्बुलेंस में दो डिलिवरी कुशलता पूर्वक कराये जाने लिए सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया ।

1

इस मौके पर मुरली मोहन भदौरिया (नोडल ) , संजीव कपिला (क्षेत्रीय प्रबंधक ) , अजब सिंह , अशेन्द्र , मोहित , कुलदीप,  प्रीतम सिंह , शैलेन्द्र , सतीश चंद्र सुमित , देवशिल्पी आदि मौजूद रहे ।



----जननी शिशु सुरक्षा के तहत सम्मानित होने वाले कर्मचारी


जननी शिशु सुरक्षा (102) के तहत गर्भवती महिला और दो साल की उम्र तक के बीमार शिशुओ की सहायता  के लिए सर्वेश्रेष्ठ कार्य करने पर भूपेंद्र , गौरव , प्रियांशु , सुनील , सुरवीर , हरवीर , सचिन , मोहन , हरीश आदि को भी सम्मानित किया गया ।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم