यूपी : सहरानपुर में मतगणना प्रक्रिया से पूर्व देनी होगी कोविड जांच की रिपोर्टः जिलाधिकारी

 



 जिलाधिकारी सहारनपुर अखिलेश सिंह ने त्रिस्तीय पंचायत निर्वाचन की मतगणना प्रक्रिया में समस्त उम्मीदवारों, निर्वाचन अभिकर्ताओं एवं मतगणना अभिकर्ताओं को कोविड- 19 महामारी के संक्रमण के बचाव के लिये प्रवेश से पूर्व जांच रिपोर्ट आवश्यक कर दिए हैं। उन्होंने प्रत्याशियों से अपील किया है कि वह अपने निर्वाचन अभिकर्ता / मतगणना अभिकर्ता की गणना तिथि से पूर्व कोविंड 19 की जांच करा लें । मतगणना स्थल पर अपनी 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही आये, उससे पहले की रिपोर्ट मान्य नहीं होगी मतगणना केन्द्र पर केवल उन्हीं निर्वाचन मतगणना अभिकर्ताओं को प्रवेश दिया जायेगा जिनके पास कोविड 19 की 72 घण्टे पहले की कोरोना निगेटिव जांच रिपोर्ट होगी बिना निगेटिव रिपोर्ट के किसी को भी मतगणना स्थल के अन्दर प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त जिन भी प्रत्याशियों को अपना मतगणना अभिकर्ता नियुक्त करना है यह दिनांक 30 अप्रेल से पूर्व अपने रिटर्निंग ऑफिसर से समन्दय व सम्पर्क स्थापित करते हुए मतगणना अभिकर्ता की नियुक्ति करा लें।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم