: ग्राम पंचायत सदस्य के वार्ड नंबर 7 पर प्रत्याशी चांद कस्सार ने हासिल की एकतरफा जीत
::चांद बोले -वार्ड का सर्वागीण विकास कराना ही प्राथमिकता
फलावदा। हमारे संवाददाता
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न स्थानों पर प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। क्षेत्र के कैलावडा कला गांव के प्रधान पद पर मनु चौधरी ने विपक्षी को 424 वोटों से हराया। मनु को कुल 994 वोट मिले जबकि विपक्षी को 573 वोट मिल सके । वहीं ,ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 7 से प्रत्याशी चांद कस्सार ने विपक्षी प्रत्याशी को एक तरफा कड़ी शिकस्त दी। चांद को 138 वोट मिले जबकि विपक्षी मात्र 17 पर ही सिमट गया। इस तरह चांद ने 121 वोट से विपक्षी को हराया ।विजय हासिल करने के बाद चांद कस्सार ने कहा कि वार्ड का सर्वागीण विकास कराना ही मेरी प्राथमिकता है । सभी वार्ड वासियों को साथ लेकर विकास कार्य कराए जाएंगे । यह जीत मेरी नहीं बल्कि वार्ड वासियों की जीत है । वार्ड वासियों ने जो प्यार दिया है उस पर मैं हर हाल में खरा उतरने का प्रयास करूंगा । वार्ड वासियों की सलाह पर ही विकास कार्य कराए जाएंगे।
गांव की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा समाधान :मनु चौधरी जीत दर्ज करने के बाद नव निर्वाचित ग्राम प्रधान मनु चौधरी ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर गांव की विभिन्न समस्याओं का समाधान कराया जाएगा । यह मेरी नही बल्कि समस्त ग्रामीणों की जीत है । ग्रामीणों के प्यार के कारण ही जीत मिल सकी है । प्रयास रहेगा कि गांव के लोगों को किसी भी तरह से परेशान नहीं होने दिया जाए।