Express News 24x7
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने कई पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए अब प्रिलिमिनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) परीक्षा की शुरुआत कर दी है। यह एग्जाम UPSSSC समूह-"ख"/"ग" की कई भर्तियों में आवेदन करने के लिए प्रारंभिक परीक्षा के तौर पर जरूरी कर दिया गया है, जिसके बाद इन भर्तियों की चयन प्रक्रिया में आसानी, अभ्यर्थियों को हर बार फॉर्म भरने से छुटकारा, पारदर्शिता, जैसे बड़े बदलाव होंगे, जिसका सीधा लाभ इन भर्तियों में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को मिलेगा। ऐसे में UPSSSC भर्तियों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को बिना कोई देर किये UPSSSC PET 2021 एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहिए।
ध्यान देने योग्य:
योग्यता- न्यूनतम 10वीं पास
आयु- 18-40 वर्ष (आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट)
आवेदन प्रारंभ- 25 मई 2021
आवेदन की अंतिम तिथि- 21 जून 2021
आवेदन-पत्र में भूल-सुधार की अंतिम तिथि- 28 जून 2021
उत्तर प्रदेश में जल्द आने वाली भर्तियों जैसे, यूपी असिस्टेंट स्टेटिस्टिकल ऑफिसर, राजस्व लेखपाल, चकबंदी लेखपाल, विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर आदि पद शामिल हैं, जिनके लिए PET अनिवार्य हो गया है। इसके अलावा UPSSSC की समूह-"ख"/"ग" के सभी पदों की भर्तियों के लिए भी PET परीक्षा को पास करना जरूरी होगा। यदि आप इन पोस्ट्स पर अप्लाई करना चाहते हैं तो ये एग्जाम आपके लिए ज़रूरी है