हरियाणा : हिसार : हिसार पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोचा


जान से मारने की नीयत से फायर करने का आरोपी गिरफ्तार


      पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार बलवान सिंह राणा आईपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना अग्रोहा की पुलिस टीम ने हत्या के प्रयास मामले में अग्रोहा निवासी सुशील उर्फ सोफर को थाना अग्रोहा में IPC की धारा 307 और आर्म्स एक्ट के तहत अंकित अभियोग शंख्या 31 दिनाक 30.01.2022 में गिरफ्तार किया गया है। 

      सहायक उप निरीक्षक जयबीर ने बताया कि आरोपी सुशील उर्फ सोफर पर पैसे के हिसाब किताब को लेकर रंजिशन खासा महाजन निवासी संजय पर जान से मारने की नीयत से फायर करने का आरोप लगा था । पुलिस टीम ने आरोपी से वारदात में प्रयोग लाइसेंस शुदा एक पिस्तौल 32 बोर और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए है। आरोपी से पुछताछ जारी है आरोपी को आज पेश अदालत कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।




पिस्तौल के बल पर फाइनैंस कंपनी के कारिंदे से पैसे लूटने के मामले में एक ओर आऱोपी गिरफ्तार

  थाना आदमपुर की पुलिस टीम ने  ग्रुप लोन फाइनैंस कंपनी के कारिंदे से गांव काबरेल से सीसवाल रोड पर हुई लूटपाट मामले में एक ओर आऱोपी काबरेल निवासी सरोज को थाना आदमपुर में IPC की धारा 392/34/120B व आर्म्स एक्ट के तहत अंकित अभियोग शंख्या 6 दिनांक 04.01.2022 में गिरफ्तार किया गया है। 

      सहायक उप निरीक्षक मनिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी लूट की वारदात की शाजिस में शामिल थी। पुलिस टीम ने आऱोपी से वारदात में प्रयोग मोबाइल फ़ोन बरामद किया है। आरोपी को पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है। उपरोक्त अभियोग में पहले ही 4 आरोपियो को गिरफ्तार कर लूटी गई धनराशी बरामद कर जेल भेजा जा चुका है।





मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरी शुदा मोटरसाइकिल बरामद


      थाना बरवाला की पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में उकलाना निवासी राम उर्फ बंटी को थाना बरवाला में IPC की धारा 379 के तहत अंकित अभियोग शंख्या 341 दिनाक 13.06.2021 में गिरफ्तार किया गया है। थाना बरवाला में गांव बधावड निवासी कुलदीप ने नए बस स्टैंड बरवाला से मोटरसाइकिल चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। पुलिस टीम ने आरोपी से चोरी शुदा मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी को आज पेश अदालत जार जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم