हरियाणा न्यूज़ : हिसार पुलिस ने फिरौती मांगने वाले समेत हेरोइन तस्कर व सट्टेबाजी करते दबोचे



---------शराब व्यापारी से फिरौती मांगने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तारी


      पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार बलवान सिंह राणा , आईपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए  पुलिस चौकी बालशमन्द की पुलिस टीम ने खारिया निवासी पृथ्वी सिंह से फिरौती मांगने के आरोप में हनुमानगढ़ राजस्थान निवासी सुनील उर्फ सोनू उर्फ बागड़ी को थाना सदर हिसार में IPC की धारा 386/34 के तहत अंकित अभियोग शंख्या 22 दिनाक 07.01.2022 में गिरफ्तार किया गया है।

सहायक उप निरीक्षक रविंदर ने बताया कि आरोपी सुनील उर्फ सोनू उर्फ बागड़ी और  आशीष उर्फ लालू ने शराब ठेकेदार खारिया निवासी पृथ्वी सिंह से 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी और न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी सुनील उर्फ सोनू उर्फ बागड़ी को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है और आशीष उर्फ लालू को पहले ही उपरोक्त अभियोग में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। 




---------3.50 ग्राम हेरोइन/चिट्टा सहित 3 व्यक्ति काबू

    

     थाना आज़ाद नगर हिसार की पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर केमरी रोड हिसार पर बने पार्क के सामने से तीन व्यक्तियों को ग्रैंड I10 गाड़ी सहित काबू किया। नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम मंगाली सुरतिया निवासी अजय, मोहित और कैमैरी निवासी मुकेश बताया। नियमनुसार प्राचार्य राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल आर्य नगर की मौजूदगी में गाड़ी की तलाशी लेने पर एक पॉलीथिन की थैली से 3.50 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ। बरामद हेरोइन/चिट्टा और  गाड़ी I10 ग्रैंड को कब्जा पुलिस लेकर उपरोक्त तीनो के खिलाफ थाना आज़ाद नगर हिसार में NDPS एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर कार्रवाई की गई।




----------चार अलग अलग जगह से 4 सट्टे बाजो को किया काबू,  सट्टे में प्रयोग 8880 रुपए बरामद


       जिला पुलिस हिसार ने सट्टे बाजो पर कार्रवाई करते हुए चार अलग अलग जगह से सट्टे बाजी में संलिप्त 4 वयक्तियों को काबू कर सट्टे बाजी में प्रयोग 8880 रुपये बरामद किए है। जिला पुलिस ने बस स्टैंड गगवा से सरेआम सट्टा खाईवाली करते गगवा निवासी रवि को काबू कर सट्टे में प्रयोग 2550 रुपये सहित, पटेल नगर निवासी प्रवीण को सट्टे में प्रयोग 2060 रुपये सहित, बाला चौक पटेलनगर निवासी सोनू कुमार को सट्टे में प्रयोग 2000 रुपये सहित व सातरोड निवासी दीपक को सट्टे में प्रयोग 2270 रुपये सहित काबू कर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाने में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर कार्रवाई की गई।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم