ExpressNews24x7 : झिंझाना में 73 वें गणतंत्र दिवस पर जमीयत उलेमा ए हिंद के पदाधिकारियों ने ध्वजारोहण कर दी सलामी।



झिंझाना के मोहल्ले सलारा पर दी तिरंगे को सलामी



जमीयत उलेमा ए हिंद के, जनरल सेक्रेटरी हाफिज इरशाद, कस्बा सदर हाफिज अयूब, एसएसआई अनिल कुमार ने साथ मिलकर फहराया तिरंगा ।



झिंझाना । झिंझाना में 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर दी तिरंगे को सलामी दी और बच्चों ने देश के नाम तराना गाकर अनेक तरह के करतब दिखाए । लोकतंत्र की खूबसूरती पर आज हमारा देश एक अनमोल रतन है ।

एसएसआई अनिल कुमार ने कहा कि आज मुझे आपने बुलाकर एक सम्मान किया है और मुझे एक बहुत खुशी महसूस हो रही है शिक्षा ही धर्म है शिक्षा से ही अपने देश का भविष्य बना सकते हैं देश को स्वस्थ और सुंदर बनाना है ।



हाफिज इरशाद को बधाई दी कि आज आप 26 जनवरी गणतंत्र दिवस बनवाया इससे हमारे बच्चे जागरुक रहेंगे तथा जिस तरह आप मदरसों में हिंदी, उर्दू, इंग्लिश का पाठ दे रहे हैं ।ओर लड़कियो को एक साथ शिक्षा दे रहे हैं,बहुत अच्छा है । तथा कहा कि जिस तरह देश मे कोरोना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं । इसलिए सभी मास्क लगाकर रखे तथा सेनेटाइजर का लगातार इस्तेमाल करे ।

इस मौके पर सुलेमान ठेकेदार, सहीद,इस्लाम, असगर राणा , नसीम राना ,अबरार, शकील आदि सहित काफी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे ।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم