ExpressNews24x7 : गाजियाबाद में SSP की बड़ी कार्रवाई, विभाग की छवि धूमिल करने वाले दारोगा समेत 2 सिपाहियों को किया निलंबित






उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में आमजन के बीच पुलिस विभाग (Police department) की छवि धूमिल करने के मामले में एसएसपी पवन सिंह (SSP Pawan Singh) ने बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी ने सब इंस्पेक्टर अंकित राठौर, मुख्य आरक्षी हरिवन सिंह और आरक्षी रवि रुहल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।


निलंबित पुलिसकर्मियों पर ये है आरोप


मिली जानकारी के अनुसार, स्टैटिक सर्विलांस टीम-1 के सब इंस्पेक्टर (यूटी) अंकित राठौर,  मुख्य आरक्षी हरिवन सिंह और आरक्षी रवि रुहल ने बीती 25 जनवरी 2022 को दिलबाग पांचाल की गाड़ी को रोहतक से मुरादाबाद जाते समय डासना टोल के नीचे रोककर चेक किया। दिलबाग पांचाल बेटी की शादी के लिए तीन लाख रुपए लेकर जा रहे थे। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान किया और 30 हजार रुपए लेने के बाद जाने दिया।


पुलिसकर्मियों ने धूमिल की विभाग की छवि


गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि इन पुलिसकर्मियों द्वारा अपने वैधानिक कर्तव्यों को छोड़कर अनैतिक रूप से दिलबाग पांचाल को परेशान किया, जिससे आमजन के बीच पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है। यही वजह है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी गाजियाबाद ने सब इंस्पेक्टर (यूटी) अंकित राठौर, मुख्य आरक्षी हरिवन सिंह और आरक्षी रवि रुहल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم