ExpressNews24x7 : सुप्रभात समाचार बुलेटिन


*♨️मुख्य समाचार*


*◼️बीटिंग द रिट्रीट समारोह नई दिल्ली के ऐतिहासिक विजय चौक पर अद्भुत संगीत के साथ सम्‍पन्‍न*


*◼️एयर इंडिया के 7400 से अधिक कर्मचारियों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सामाजिक सुरक्षा दायरे में लाया जाएगा*


*◼️प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज साढ़े ग्यारह बजे आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे*


*◼️संसद के बजट सत्र से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई*


*◼️एशले बार्टी ने पहली बार ऑस्‍ट्रेलियन ओपन टेनिस का सिंगल्स खिताब जीता*


    *🇮🇳राष्ट्रीय*


*◼️स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने पूर्वी राज्‍यों में कोविड की स्थिति और टीकाकरण प्रक्रिया की समीक्षा की*


*◼️देश में अब तक 165 करोड़ 60 लाख से अधिक टीके लगाये गये*


*◼️सरकार का बीएस-6 डीजल इंजन को सीएनजी और एलपीजी इंजन में बदलने की अनुमति देने का प्रस्‍ताव*


*◼️सरकार ने बसों में यात्री कम्‍पार्टमेंट में अग्नि चेतावनी और सुरक्षा प्रणाली के लिए अधिसूचना जारी की*


*◼️प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और इस्राइल के बीच मजबूत संबंधों पर प्रकाश डाला*


    *🌍अंतरराष्ट्रीय*


*◼️भारत ने मानवीय सहायता के अंतर्गत चिकित्सा सहायता की चौथी खेप अफगानिस्‍तान भेजी*


*◼️विश्व खाद्य कार्यक्रम के संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने अफगानिस्तान में मानवीय संकट पर चिंता व्यक्त की*


    *🇦🇶राज्य समाचार*


*◼️उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग ने सात मार्च तक एक्जिट पोल के प्रसारण और प्रकाशन पर प्रतिबंध लगाया*


*◼️कर्नाटक सरकार ने कोविड प्रतिबंधों मे कुछ छूट देने की घोषणा की*


*◼️मिजोरम को आरटी-पीसीआर परीक्षण मोबाइल वेन-आई लैब प्राप्‍त हुई*


*◼️इरेडा ने जीएसएल मुख्यालय में रूफटॉप सोलर परियोजना स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए*


*◼️दिल्ली में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,483 नये मामले सामने आए*


   *💰व्यापार जगत*


*◼️वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन पहली फरवरी को पेपरलेस केन्‍द्रीय बजट पेश करेंगी*


*☔मौसम*


*◼️राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिन के समय तेज हवाएं चलने की संभावना है। न्‍यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।*


*◼️मुम्‍बई में मुख्‍यत: आसमान साफ रहेगा। तापमान 18 से 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।*


*◼️चेन्नई में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। तापमान 24 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।*


*◼️कोलकाता में आमतौर पर आसमान साफ रहेगा। तापमान 12 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्‍मीद है।*


_🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए है ।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم