➡लखनऊ- बीएसपी ने 61 प्रत्याशियों की सूची जारी की, सलोन से स्वाति सिंह कठेरिया BSP प्रत्याशी, तिलोई से हरिवंश कुमार दुबे बीएसपी प्रत्याशी, जगदीशपुर से जितेंद्र कुमार सरोज को टिकट, गौरीगंज से रामलखन शुक्ला बीएसपी प्रत्याशी, अमेठी से रागिनी तिवारी,इसौली से यशभद्र सिंह, सुल्तानपुर से देवीसहाय मिश्रा बीएसपी प्रत्याशी, सुल्तानपुर सदर से ओपी सिंह BSP प्रत्याशी, लम्भुआ से उदयराज वर्मा,कादीपुर से हीरालाल गौतम, चित्रकूट से पुष्पेंद्र सिंह,मानिकपुर से बलबीर पाल, रामपुर खास से बांकेलाल पटेल BSP के प्रत्याशी, बाबागंज से सुशील गौतम,कुंडा से मोहम्मद फहीम, विश्वनाथगंज से संजय त्रिपाठी,पट्टी से फूलचंद्र मिश्रा, प्रतापगढ़ सदर से आशुतोष त्रिपाठी BSP प्रत्याशी, रानीगंज से अजय यादव,सिराथू से संतोष त्रिपाठी, मंझनपुर से नीतू कनौजिया,चायल से अतुल द्विवेदी, फाफामऊ से ओपी पटेल, सोरांव से आनंद भारती, हंडिया से नरेंद्र त्रिपाठी, मेजा से सर्वेश चंद्र तिवारी, फूलपुर से रामतौलन यादव,प्रतापपुर से घनश्याम पांडे, करछना से अरविंद कुमार बीएसपी के प्रत्याशी, इलाहाबाद पश्चिम से लल्लन सिंह पटेल को टिकट, इलाहाबाद उत्तर से संजय गोस्वामी BSP प्रत्याशी, इलाहाबाद दक्षिण से देवेंद्र मिश्र नगरहा को टिकट, बारा से डॉ.शिव प्रकाश,कोरांव से राजबली जैसल, कुर्सी से नीता गौतम,रामनगर से रामकिशोर शुक्ला, बाराबंकी से डॉ विवेक सिंह वर्मा बीएसपी प्रत्याशी, जैदपुर से उषा सिंह,दरियाबाद से जगप्रसाद रावत, हैदरगढ़ से श्रीचंद रावत, रुदौली से अहसान मोहम्मद, मिल्कीपुर से संतोष कुमार,बीकापुर से सुनील पाठक, अयोध्या से आरपी मौर्य,गोसाईगंज से रामसागर वर्मा, बलहा से रामचंद्र प्रसाद,नानपारा से हकीकत अली, मटेरा से आकिल उल्ला खान,महसी से दिनेश शुक्ला, बहराइच से नईम अहमद खान बीएसपी प्रत्याशी, पयागपुर से गीता मिश्रा,कैसरगंज से बकाउल्लाह, भिनगा से अलीमुद्दीन अहमद बीएसपी प्रत्याशी, श्रावस्ती से नीतू मिश्रा,मेहनौन से शिवकुमार विश्वकर्मा, गोंडा से हाजी मो.जकी,कटरा बाजार से विनोद शुक्ला, करनैलगंज से रंजीत गोस्वामी, तरबगंज से लालजी यादव, मनकापुर से श्याम नारायण,गौरा से निगार उस्मानी।
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, यूपी में सबको लगा पहला कोविड टीका-CM, 31 जनवरी तक का रखा था लक्ष्य- CM, वैक्सीनेशन का लक्ष्य समय से पूरा-CM, 'पीएम के मार्गदर्शन में जीतेंगे कोरोना से युद्ध', 70% से अधिक आबादी को मिली दोनों डोज, 68% किशोरों को लगा कोविड टीका-CM, थम रही है कोविड थर्ड वेव की रफ्तार-CM।
➡लखनऊ- 5 हथियार तस्करों को ATS ने किया गिरफ्तार, अवैध शस्त्रों,कारतूसों की तस्करी करते थे शातिर, तस्करों से 5 पिस्टल और 10 मैग्जीन बरामद, दुबहड़ बलिया से यूपी ATS ने किया गिरफ्तार, अंशु कुमार और योगेश राय पर कई केस दर्ज है, दीपक तिवारी,अभिषेक राय,अमित सिंह गिरफ्तार।
➡लखनऊ- पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में एक बदमाश हुआ घायल, घायल बदमाश को ट्रामा सेंटर भेजा गया, ठाकुरगंज के घैला पुल के पास मुठभेड़।
➡आगरा- बटेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन को उमड़ी भीड़, पांच महिला श्रद्धालुओं सोने की जंजीर चोरी, दर्शन करते समय चोरी हुई सोने की जंजीर, चोरी करते हुए महिलाओं को लोगों ने पकड़ा, पुलिस ने महिलाओं को किया गिरफ्तार।
➡मुरादाबाद- पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाया अभियान, पुलिस ने 2 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, मौके से 100 ली.शराब,4 हजार लहन बरामद, सिविल लाइंस पुलिस ने आरोपियों को किया अरेस्ट।
➡बस्ती - ट्रैक्टर ट्राली से बाइक सवार युवक की टक्कर, बाइक सवार महिला की मौके पर दर्दनाक मौत, बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल, हर्रैया थाना के बिजरा गांव का मामला।
➡फर्रुखाबाद - रेलवे के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, रेलवे क्रासिंग बंद करने को लेकर प्रदर्शन, ग्रामीणों ने पटरी पर बैठ कर की नारेबाजी, नवीन मंडी के रेलवे क्रासिंग का मामला।
➡फर्रुखाबाद- दबंगों ने युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, युवक के पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, पास खड़े पुलिसकर्मी बने रहे मूकदर्शक, फर्रुखाबाद के पंचाल घाट का मामला।
➡कानपुर- बसपा नेता पूर्व मंत्री सतीश जाटव का निधन, लखनऊ आवास पर हार्ट अटैक से हुआ निधन, बसपा के बड़े नेताओं में शुमार थे सतीश जाटव।
➡मुरादाबाद- वाहन चेकिंग के दौरान कार से 5 लाख बरामद, मुरादाबाद के कुन्दरकी थाना क्षेत्र का मामला।
➡मेरठ- छात्र पर 9 लड़कों ने किया जानलेवा हमला, बेरहमी से पिटाई कर सिर में घोंपा सुआ, घायल छात्र को दिल्ली रेफऱ किया गया, लोगों ने एक हमलावर को दौड़ाकर पकड़ा, पिटाई के बाद हमलावर को पुलिस को सौंपा, सरधना के पांडुशिला रोड का मामला।
➡मेरठ- सीएम योगी आदित्यनाथ का कल मेरठ दौरा, 12.30 बजे भूनी चौराहे पर मतदाता संवाद करेगें सीएम, 1.30 बजे सिसौली में मतदाता संवाद करेगें सीएम योगी, 3 बजे गाजियाबाद के सीकरी कलां में मतदाता संवाद।
➡रायबरेली- भाजपा नेता अपर्णा यादव का रायबरेली दौरा कल, 12 बजे डिघिया चौराहा पर मतदाताओं से करेंगी संवाद, 1.30 बजे सालारपुर में युवाओं के साथ करेंगी बैठक, 2.45 बजे बेला-टेकई में करेंगी डोर-टू-डोर जनसंपर्क, 4 बजे तिलक नगर में करेंगी मतदाताओं से संवाद, 5 बजे इंदिरा नगर में महिलाओं के साथ बैठक।
➡मेरठ - आप सांसद संजय सिंह का मेरठ दौरा कल, 1.30 बजे फेमस प्लाजा में करेंगे संवाद, ब्रॉडवे होटल में प्रत्याशियों संग करेगें प्रेस वार्ता, 2.30 बजे मॉलरोड पर मतदाता संवाद कार्यक्रम, 5 बजे मुरलीपुर गुलाब में किसानों से साथ संवाद, 6 बजे रोहटा में चुनाव कार्यालय का करेंगे शुभारंभ।
➡हरदोई- बंद फ्लोर मिल में नकली खाद का गोरखधंधा, कृषि विभाग टीम ने छापेमारी कर पकड़ी नकली खाद, 550 बोरी नकली खाद, 500 बोरी सफेद पाउडर बरामद, कृषि विभाग टीम ने नकली खाद फैक्ट्री को किया सील, कृषि विभाग टीम ने मौके से 4 लोगों को किया गिरफ्तार, शाहाबाद थानाक्षेत्र के मुरीदापुर का मामला।
➡शाहजहांपुर- LPG सिलेंडर की दुकान में लगी आग, आग लगने से कई सिलेंडर हुए ब्लास्ट, आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी, दुकान में अवैध रूप से रखे गए थे सिलेंडर, चौक कोतवाली के केरूगंज का मामला।
➡मेरठ - AIMIM चीफ असदउद्दीन औवेसी का मेरठ दौरा कल, 12 बजे सिवालखास से शुरू करेगें चुनाव प्रचार, 2 बजे मेरठ के गोलाकुआं में करेंगे जनसंपर्क।
➡मेरठ - डिप्टी सीएम केशव मौर्य का मेरठ दौरा कल, 11 बजे सरधना के फॉर्महाउस में करेंगे मतदाता संवाद, 1 बजे जगदीश मंडप में करेंगे मतदाता संवाद, भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में करेंगे डोर-टू-डोर जनसंपर्क।
➡बागपत- कमरे की छत गिरने से 3 किशोरों की मौत, छत के मलबे में दबकर 3 किशोरी की मौत, परिजनों का जानबूझकर छत गिराने का आरोप, मेरठ बागपत हाइवे के पास ईंट भट्ठे की घटना।