------ एक बार फिर दो बच्चो ने एम्बुलेंस सेवा 108 व 102 में लिया जन्म , अब तक 25 से ज्यादा शिशु जन्म ले चुके है ।
------- हर किसी ने की एम्बुलेंस कर्मचारियों के कार्य की सराहना
----- कोरोना काल हो या कोई अन्य आपात स्थिति हर समय सुविधा देने में सदैव आगे रहती है एम्बुलेंस सेवा 108 व 102
बागपत । यूपी सरकार द्वारा संचालित एंबुलेंस सेवा 108 व 102 यूपी की जनता के लिए हर एक स्थिति में सदैव तत्पर रहती है । तथा मरीजों की सूचना मिलते ही समय से उनको नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाती है । एंबुलेंस सेवा 102 गर्भवती महिलाओं व शिशुओं को घर से अस्पताल व अस्पताल से घर लाने व लेकर जाने का कार्य करती है । जिसमें एंबुलेंस सेवा 102 के कर्मचारियों ने अपनी सूझबूझ से गर्भवती महिलाओं को घर से अस्पताल ले जाते वक्त बागपत जिले में अब तक 25 से अधिक गर्भवती महिलाओं को एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया है।
इसी के साथ सोमवार को भी एंबुलेंस सेवा 108 व 102 दोनों में दो नन्हे बच्चों ने जन्म लिया ।
एंबुलेंस सेवा 108 में बच्चे के साथ मौजूद परिजन |
एंबुलेंस जिला प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह छपरोली ब्लॉक के बासौली गांव से सूचना मिलने पर एंबुलेंस सेवा 108 गर्भवती महिला को लेकर हॉस्पिटल जा रही थी । इसी बीच प्रसव पीड़ा बढ़ने के कारण ईएमटी विपिन कुमार व पायलट देव शिल्पी कौशिक ने एंबुलेंस में ही पूरी सूझबूझ के साथ प्रसव कराया । जो सफलतापूर्वक रहा तथा प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनो को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपरोली में भर्ती कराया गया ।
एंबुलेंस सेवा 102 में बच्चे के साथ मौजूद परिजन |
इसके साथ एंबुलेंस सेवा 102 भी सूचना मिलने पर खेकड़ा ब्लॉक के काठा गांव से गर्भवती महिला को लेकर अस्पताल जा रही थी । लेकिन रास्ते में ही प्रसव पीड़ा बढ़ने के कारण ईएमटी सतेंद्र सिंह व पायलट प्रियांशु को रास्ते मे ही प्रसव कराना पड़ा । जो सफलतापूर्वक रहा । प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागपत में भर्ती करा दिया गया ।
इस कार्य के लिए परिजनों ने एम्बुलेंस सेवा के कर्मचारियों की सराहना की ।