बागपत ।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए नियुक्त विशेष व्यय पर्यवेक्षक श्री वी मुरली कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रथम एवम द्वितीय चरण में मतदान वाले जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों, व्यय पर्यवेक्षकों, पुलिस अधीक्षकों एवम संबधित अधिकारियों की उपस्थिति में उम्मीदवारों द्वारा चुनाव पर किए जा रहे व्यय पर निगरानी के लिए किया जा रहे उपायों की समीक्षा की । उन्होंने निगरानी दलों की गस्त बढ़ाने एवम संवेदनशील जगहों की सतत निगरानी के लिए निर्देशित किया । जिलों में निगरानी दलों की गतिविधियों पर नजर रखने एवम समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए । सभी निगरानी दल आवंटित क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें । उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा व्यय निगरानी संबंधित दिशानिर्देशों के अनुरूप कार्यवाही पर बल दिया । बैठक में जिलाधिकारी राज कमल यादव, व्यय पर्यवेक्षक डी लक्ष्मीकांथा, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, अपर जिलाधिकारी अमित सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्रा, वरिष्ठ कोषाधिकारी अरुण सिन्हा मौजूद रहे ।