----- एक्सप्रेस न्यूज़ पर शाम की बड़ी ख़बरें...........




➡लखनऊ- राजेश्वर सिंह,दयाशंकर सिंह अर्जुनगंज पहुंचे, सरोजनी नगर से भाजपा प्रत्याशी हैं राजेश्वर सिंह,  अमन चौहान के आवास पर क्षेत्रीय लोगों से संवाद, अर्जुनगंज में क्षेत्रीय लोगों के साथ किया संवाद। 


➡लखनऊ- बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, डिवाइडर तोड़ इको गार्डन की दीवार से टकराई, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं, आलमबाग इलाके में बस हादसे का शिकार हुई।


➡लखनऊ- नशे में धुत दारोगा ने महिला से अभद्रता की, महिला के पति के साथ भी अभद्रता की, चिनहट थाने में तैनात है दारोगा कृष्ण कुमार, अशरफ बिहार कॉलोनी का मामला।


➡हापुड़- हापुड़ दौरे पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, हापुड़ में BJP अध्यक्ष नड्डा की जनसभा, बीते 5 साल में यूपी में विकास हुआ-नड्डा, उत्तर प्रदेश में परिवर्तन दिख रहा- नड्डा, यूपी में गरीबों को लाभ मिल रहा- नड़्डा, गरीबों को आवास,शौचालय मिला- नड्डा, 'हर गरीब को बिजली,गैस कनेक्शन मिला', बीजेपी सरकार में महिलाएं सशक्त हुईं-नड्डा, महिलाओं को इज्जतघर देने का काम किया-नड्डा, '11 करोड़ इज्जतघर देकर महिलाओं को इज्जत दी', 'सौभाग्य योजना से 2.62 करोड़ बिजली कनेक्शन', 'यूपी में 80 लाख गरीब परिवारों बिजली कनेक्शन दिया', पहले गरीब को बिजली नहीं मिल पाती थी-नड्डा।


➡सहारनपुर- सहारनपुर में बीएसपी अध्यक्ष मायावती की जनसभा, बीजेपी सरकार में भी दलितों का उत्पीड़न-मायावती, 'शब्बीरपुरकांड में दलितों को नुकसान पहुंचाया गया', 'क्षत्रिय समाज के लोगों ने दलितों को नुकसान पहुंचाया', शब्बीरपुर मामले को मैनें संसद में उठाया-मायावती, जब मेरी नहीं सुनी गई तो मैनें इस्तीफा दे दिया-माया, कुछ लोग स्वार्थ के लिए बीजेपी में गए हैं- मायावती, धर्म के नाम पर बीजेपी ने हमेशा अपराध कराया-माया, 'बीजेपी सरकार योजनाओं का सही लाभ नहीं दे रही है', 'दलितों,पिछड़ों,अल्पसंख्यकों को लाभ नहीं मिल रहा है', बड़े-बड़े सरकारी कार्य प्राइवेट सेक्टर में ही कराए हैं-माया, निजी सेक्टर में आरक्षण की कोई व्यवस्था नहीं है-माया, 'गलत आर्थिक नीतियों के कारण ही बेरोजगारी, महंगाई', 'पेट्रोल-डीजल,रसोई गैस की कीमतों ने भी मुश्किलें बढ़ाई', बसपा सरकार में बिना पक्षपात के कार्य हुए- मायावती, जनता आज बसपा की सरकार बनाना चाहती-मायावती, बसपा शासन में सर्व समाज के लोगों के लिए काम किए।


➡अलीगढ़- अलीगढ़ दौरे पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कार्यकर्ता सम्मेलन में अखिलेश यादव का संबोधन, कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे अखिलेश यादव, 300 यूनिट का बिल नहीं आएगा-अखिलेश यादव, किसानों के लिए सिंचाई मुफ्त करेंगे- अखिलेश, समाजवादी पेंशन की धनराशि बढ़ाकर देंगे-अखिलेश, बच्चों को पढ़ाई के लिए लैपटॉप देंगे- अखिलेश, यूपी की जनता परिवर्तन चाहती है- अखिलेश, जनता इसबार मुद्दों पर वोट देगी- अखिलेश, डायल 100 को 112 कर दिया गया- अखिलेश, डायल 100 समाजवादियों की देन है-अखिलेश, बड़े- बड़े काम समाजवादियों की देन-अखिलेश, सपा के कामों के ही सहारे है बीजेपी-अखिलेश


➡बुलंदशहर - बुलंदशहर में आज से घर से मतदान की प्रक्रिया शुरू, 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुज़ुर्ग के लिए सुविधा दी, दिव्यांगों के लिए भी घर से मतदान की प्रक्रिया शुरू, 2095 लोगों ने घर से वोट की सहमति जताई थी, BLO को सहमति पत्र सौंपकर जताई थी सहमति, 133 पोलिंग पार्टियां वोट कराने के लिए हुईं रवाना, पोस्टल वैलेट के ज़रिए होंगे मतदान, वीडियोग्राफी होगी।


➡बुलंदशहर- युवक ने पुलिस पर पिटाई के आरोप लगाए, पुलिस पर डण्डा मारने का आरोप लगाया, पुलिस ने ही घायल को पहुंचाया अस्पताल, बाइक रोकने के लिए डंडा मारने का आरोप, अनियंत्रित होकर  बाइक रोड पर गिरी, बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र का मामला।


➡हापुड़- हापुड़ दौरे पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, हापुड़ में BJP अध्यक्ष नड्डा की जनसभा, बीते 5 साल में यूपी में विकास हुआ-नड्डा, उत्तर प्रदेश में परिवर्तन दिख रहा- नड्डा, यूपी में गरीबों को लाभ मिल रहा- नड़्डा, गरीबों को आवास,शौचालय मिला- नड्डा, 'हर गरीब को बिजली,गैस कनेक्शन मिला'


➡प्रतापगढ़- जनसत्ता दल अध्यक्ष राजा भैया ने किया नामांकन, अफीम कोठी के सभागार में नामांकन दाखिल किया, रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने किया नामांकन, सैकड़ों समर्थक भी पहुंचे, बैरिकेडिंग कर रोका गया, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी से प्रत्याशी हैं राजा भैया, दोनों बेटों शिवराज, बृजराज के साथ पहुंचे राजा भैया।


➡शामली- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, शामली में 7 ऑक्सीजन प्लांट लगे – सीएम, गरीबों तक योजनाओं का लाभ पहुंचा- सीएम, बिना भेदभाव के विकास कार्य किए गए- CM, गरीबों तक योजनाओं का लाभ पहुंचा- सीएम, बिना भेदभाव के विकास कार्य किए गए- CM, यूपी में तेजी से वैक्सीनेशन हो रहा है- सीएम, कोरोना को लेकर हम जागरुक कर रहे- CM, कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी-CM


➡गोंडा- नवाबगंज में किशोरी की हत्या का मामला, हत्या से पहले किशोरी से 3 लोगों ने किया गैंगरेप, गैंगरेप के बाद हत्याकर शव खेत में फेंका, गैंगरेप के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मारा, संतोष सिंह ने महेश यादव को मारी गोली, किशोरी से गैंगरेप के दो आरोपी अभी फरार।


➡श्रावस्ती- टिकट धांधली के आरोप को लेकर जमकर हंगामा, कांग्रेसियों ने कांग्रेस सचिव सत्यनारायण को पीटा, मारपीट की घटना का वीडियो हो रहा वायरल, सत्यनारायण पटेल टिकट मंथन करने पहुंचे थे, अनुशासनहीनता को लेकर कांग्रेस ने की कार्रवाई, 6 वर्षों के लिए पदों से हटाते हुए पार्टी से किया बाहर।


➡उन्नाव- नम आंखों के साथ मृत पुलिस कर्मियों को विदाई, एक साथ पुलिस लाइन से उठी तीन आर्थियां, डीएम और एसपी ने अंतिम यात्रा में दिया कन्धा, पीआरवी वाहन पर टैंकर पलटने से हुई थी मौत, पुलिस लाइन में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, सफीपुर के महदी खेड़ा के पास हुई थी दुर्घटना। 


➡बलरामपुर- कांग्रेस जिला अध्यक्ष 6 वर्षों के लिए निष्कासित, जिलाध्यक्ष सहित 4 लोग पार्टी से निष्कासित, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति की कार्रवाई, जिलाध्यक्ष अनुज सिंह, जिला उपाध्यक्ष अख्तर हुसैन, विनय मिश्रा, दीपक मिश्रा 6 वर्षों के लिए निष्कासित।


➡मेरठ- पतंगों के जरिए मतदाता जागरूकता अभियान, बसंत पंचमी के अवसर पर निराला नजारा, मेरठ स्टेडियम में हुआ मतदाता जागरूकता अभियान, पतंगों में लिखे गए मतदाता जागरूकता के संदेश, उड़ी रे पतंग मेरी उड़ी रे गाने के साथ जागरूकता अभियान।


➡वाराणसी- चुनाव ड्यूटी में लगने वाले कर्मियों दिया जा रहा प्रशिक्षण, उदय प्रताप कॉलेज में कर्मचारियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण, ईवीएम मशीन के बारे में कर्मचारियों को किया जा रहा प्रशिक्षित, प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियों को लगाई जा रही बूस्टर डोज।


➡हमीरपुर- लापता मजदूर का शव 20 दिन बाद मिला शव, महीनों से बंद पड़ोसी के घर के आंगन से बरामद, पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना जरिया इलाके के वीरा गांव का मामला।


➡रायबरेली- एसपी ऑफिस में धरने पर बैठा पीड़ित परिवार, मारपीट मामले में न्याय न मिलने धरना जारी, नाराज परिजनों के साथ धरने पर बैठा परिवार, घर में महिलाओं समेत आधा दर्जन लोगों को पीटा, गदागंज थाना क्षेत्र के सुठहा गांव का मामला। 


➡आगरा- बसपा प्रत्याशी ने बिना अनुमति के किया रोड शो, सैकड़ों की भीड़ रोड शो में रही शामिल, कोविड प्रोटोकाल का भी हुआ उल्लंघन, पुलिस ने रुकवाया रोड शो,मची अफरा-तफरी, बाह से नितिन वर्मा है बसपा के प्रत्याशी।


➡रामपुर- सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत का मामला, 19 घंटे बाद भी शवों का पोस्टमार्टम नहीं हुआ, पोस्टमार्टम न होने से परिजनों में भारी आक्रोश, रात से पोस्टमार्टम के लिए इंतेजार कर रहे परिजन, थाना टांडा में कार के पलटने से हुआ था हादसा।


➡महोबा- धार्मिक स्थल के निर्माण को लेकर तनाव, निर्माण कार्य को रोकने पर इलाके में तनाव, हिन्दू संगठनों ने निर्माण रोकने की उठाई मांग, दोनो पक्षों के तनाव पर पीएसी की गई तैनात, बमुश्किल पुलिस ने मामले को कराया शांत, आपसी सहमति से सुलझाया गया मामला, शहर क्षेत्र के ऊदल चौक इलाके का मामला।


➡महोबा- लापता मासूम का गांव के बाहर मिला शव, नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने लगाया जाम, परिजनों ने मासूम की हत्या की जताई आशंका, खरेला थाना क्षेत्र कस्बा का मामला।


➡मैनपुरी - पुलिस ने 97 क्विटंल चंदन बरामद किया, पुलिस ने 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, किशनी क्षेत्र के मोहकमपुर पुलिया का मामला।


➡संभल- कोतवाली पुलिस ने हत्या का किया खुलासा, 3 गिरफ्तार, रिक्शा लूटकर रिक्शा स्वामी की हत्याकर फेंका था शव, आरोपियों से मृतक का ई रिक्शा सहित दो रिक्शे बरामद, बहजोई कोतवाली क्षेत्र का मामला। 


➡बांदा-  गांजे के साथ तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस ने बाइक,10 हजार रुपए भी किए बरामद, गिरफ्तार अपराधी बिसंडा थाने का रहने वाला, चिल्ला के मदनपुर चौराहे से किया गिरफ्तार। 


➡चित्रकूट- अपना दल (S) अवनीश चंद्र द्विवेदी को बनाया प्रत्याशी, चित्रकूट की मानिकपुर विधानसभा सीट बनाया प्रत्याशी, कयासों के बाद अवनीश चंद्र द्विवेदी को बनाया प्रत्याशी।


➡कौशांबी- मंझनपुर से बीजेपी विधायक लाल बहादुर का नामांकन, सांसद विनोद सोनकर,जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी शामिल, मंझनपुर मुख्यालय के कलेक्ट्रेट में किया नामांकन।


➡बस्ती- वोटरों से बीजेपी नेता दंडवत होकर मांग रहे माफी, बीजेपी विधायक-प्रत्याशी का वीडियो हो रहा वायरल, कप्तानगंज विधानसभा सीट से सीपी शुक्ला हैं प्रत्याशी।


➡दिल्ली- पंजाब के पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल की तबियत बिगड़ी, प्रकाश सिंह बादल गंभीर हालत में PGI रेफर किए गए।  


➡मुंबई- स्वर कोकिला लता मंगेशकर की हालत नाजुक, लता मंगेशकर को वेंटिलेटर पर किया गया शिफ्ट, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में लता मंगेशकर भर्ती, डॉक्टर्स की निगरानी में हैं लता मंगेशकर। 



Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم