समाचार सुप्रभात : Express News 24x7

 

  



♨️मुख्य समाचार


◼️उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे और गोवा तथा उत्तराखंड में एक ही चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न


◼️भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने पंजाब में चुनावी रैलियों को संबोधित किया


◼️केंद्र सरकार ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए कच्चे पाम तेल पर कृषि उपकर साढ़े सात प्रतिशत से घटा कर पांच प्रतिशत किया


◼️सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे वाले, चीन के 54 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया


◼️वित्त मंत्रालय ने आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात और सिक्किम के शहरी निकायों के लिए लगभग 11 सौ पचपन करोड़ की धनराशि जारी की


  राष्ट्रीय


◼️आकाशवाणी के किसी भी केन्‍द्र को न तो बंद किया जा रहा है और न दर्जा कम किया जा रहा है : प्रसार भारती सीईओ


◼️तेल की कीमतें लगभग आधा प्रतिशत नीचे आ गईं


◼️कोयला उत्‍पादन में पिछले महीने से 6.13 प्रतिशत की बढोतरी


◼️सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हैदराबाद दूरदर्शन केन्‍द्र का दौरा किया


◼️सभी तरह की शैक्षिणिक एवं विविध प्रकार की ख़बरों के लिए हरियाणा ऐजुकेशनल अपडेट फेसबुक पेज ज्वाइन करें


◼️विदेशमंत्री डॉ जयशंकर ने कहा है कि फिलीपिन्‍स के विदेशमंत्री के साथ उनकी बातचीत बहुत उपयोगी रही


    🌍अंतरराष्ट्रीय


◼️अफगानिस्तान में तालिबान ने चार कार्यकर्ता महिलाओं को रिहा किया


◼️यूक्रेन ने अपनी सीमा पर तनाव बढ़ने के मद्देनज़र रूस और यूरोपीय सुरक्षा समूह के प्रमुख सदस्‍यों देशों की बैठक बुलायी


🏏खेल जगत


◼️भारत ने एफआईएच प्रो लीग में दक्षिण अफ्रीका को 10-2 से हराकर वर्ष की अपनी तीसरी जीत हासिल की


◼️महिला क्रिकेट में भारत और न्‍यूजीलैण्‍ड के बीच दूसरा अंतर्राष्‍ट्रीय एकदिवसीय मैच आज क्‍वीन्‍स टाउन में खेला जाएगा



राज्य समाचार


◼️महाराष्ट्र में अस्पतालों को आग से सुरक्षा के लिए नए दिशानिर्देश जारी


◼️मणिपुर में पिछले 24 घंटे में कोविड से 92 लोग संक्रमित पाए गए


◼️केरल में 8,989 और मामले सामने आए


◼️उत्तराखंड विधानसभा के लिए आज सुबह आठ बजे से मतदान हो रहा है


◼️फिल्‍म अभिनेता होब्‍बी धालीवाल की पटियाला जिले के चुनाव आइकन के रूप में नियुक्ति वापस


    💰व्यापार जगत


◼️देश के दूर-दराज के क्षेत्रों में समृद्धि लाने में प्रौद्योगिकी बड़ी भूमिका निभा सकती है: गोयल


☔मौसम


◼️राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हल्‍की धु्ंध  छायी रह सकती है। न्‍यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मुम्‍बई में सुबह कोहरा छाये रहने और बाद में आंशिक रूप से बादल छाये रहने के आसार हैं। न्‍यूनतम और अधिकतम तापमान 19 से 29 डिग्री के बीच रह सकता है। चेन्‍नई में हल्‍के बादल  छाए रह सकते हैं। न्‍यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।  कोलकाता में आमतौर पर आसमान साफ रहेगा। तापमान 8 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।


🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم