Expressnews पर देर रात की बड़ी खबरें



➡लखनऊ- राजनैतिक दलों को चुनाव प्रचार से स्लॉट मिला, कल से दूरदर्शन,आकाशवाणी पर कर सकेंगे प्रचार, ब्रॉडकास्टिंग,टेलीकास्टिंग के लिए 10 मिनट का स्लॉट, दूरदर्शन पर 5 फरवरी से 5 मार्च तक होगा प्रसारण, दूरदर्शन पर दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक प्रसारण, आकाशवाणी पर सुबह 10 से 11 बजे प्रसारण होगा, शाम 17.30 बजे से 19.10 बजे तक होगा प्रसारण, बीएसपी को 307, बीजेपी को 478 का स्लॉट मिला, सपा को 303 मिनट, कांग्रेस को 151 मिनट का स्लॉट। 


➡लखनऊ- एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज शुरू, द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 के लिए नामांकन प्रक्रिया, आज पहले दिन किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया, कलेक्ट्रेट से 5 नामांकन पत्रों का वितरण किया गया। 


➡लखनऊ- मलिहाबाद में पति ने पत्नी की हत्या की, पत्नी की हत्याकर पति ने आत्महत्या की, सूचना के बाद मलिहाबाद पुलिस मौके पर, मामले की जांच पड़ताल में जुटी स्थानीय पुलिस, मलिहाबाद के लालता खेड़ा गांव की घटना। 


➡लखनऊ-  वाहन चेकिंग के दौरान 6.50 लाख कैश बरामद, नाका पुलिस ने युवक से पैसे किए बरामद, युवक से पूछताछ कर रही है नाका पुलिस। 


➡कानपुर देहात- भोगनीपुर में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभा, जेपी नड्डा ने यूपी सरकार की उपलब्धियां गिनाई, ये चुनाव विकास की लंबी छलांग के लिए हैं-नड्डा, सपा में गुंडों,माफियाओं को संरक्षण मिलता है-नड्डा, अखिलेश सरकार में 300 दंगे हुए थे-जेपी नड्डा, योगी राज में एक भी दंगा नहीं हुआ- जेपी नड्डा। 


➡हरदोई- आम आदमी पार्टी प्रत्याशी का नामांकन खारिज, बालामऊ में 17 में 9 उम्मीदवारों के नामांकन सही, आप प्रत्याशी रामप्रसाद प्रेमी का पर्चा खारिज हुआ, 38 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र किए गए निरस्त, अधिकतर छोटे दलों, निर्दलीयों के पर्च हुए खारिज, जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने दी जानकारी।


➡चन्दौली- धानक्रय क्रेन्द्र में किसानों का कई कुन्तल धान भीगा, पिछले 1 माह से क्रय केंद्र पर पड़ा है किसानों का धान, क्रय केंद्र प्रभारी मोबाइल बन्द कर हुआ लापता, 27 दिसंबर से टोकन लेकर क्रय केंद्र में रखा है धान, किसानों से खरीदा धान बरसात के पानी से भीगा, केंद्र प्रभारी की लापरवाही से सरकार को भारी नुकसान, उसरी गांव के राजकीय धान क्रय क्रेन्द्र का मामला। 


➡मुजफ्फरनगर- सीएम योगी कल पश्चिमी यूपी के दौरे पर, शामली,मुजफ्फरनगर में सीएम करेंगे जनसभा, मुजफ्फरनगर की 2 विधानसभा सीटों पर जनसभा, चरथावल,पुरकाजी में CM की चुनावी जनसभा होगी, 3 बजे चरथावल में नालंदा पब्लिक स्कूल में जनसभा, 4.05 बजे बरला इंटर कॉलेज में जनसभा होगी। 


➡बागपत- आरएलडी जिलाध्यक्ष ने दर्ज कराया मुकदमा, RLD प्रत्याशी के खिलाफ हो रहा था गलत प्रचार, सोशल मीडिया पर गलत प्रचार करने में मुकदमा, RLD जिलाध्यक्ष ने 11 लोगों पर दर्ज कराया केस, भाजपा प्रत्याशी योगेश धामा के प्रतिनिधि पर केस, चुनाव को प्रभावित करने का लगाया आरोप।


➡मिर्जापुर- डिम्पल यादव ने मां विंध्यवासिनी के दर्शन किए, डिंपल यादव ने सपा की जीत का आशीर्वाद मांगा, दर्शन-पूजन के बाद डिंपल यादव का बड़ा बयान, पश्चिमी यूपी में 50 सीट से ज्यादा जीतेंगे-डिम्पल, जैसे जैसे चुनाव आगे बढ़ेगा परफॉर्मेंस अच्छी होगी। 


➡महराजगंज- आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत,2 घायल2 जगह आबादी के बीच और सिवान में गिरी बिजली, एक युवती की मौके पर मौत,2 गंभीर रूप से घायल, घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, मृत युवती के शव पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा। 


➡उन्नाव- उन्नाव में भीषण सड़क हादसे से हड़कम्प, सड़क किनारे खड़ी PRV गाड़ी पर ट्रक पलटा, ट्रक पलटने से PRV में मौजूद सभी सिपाही दबे, हादसे में 3 सिपाहियों की मौत की सूचना, हादसे में एक सिपाही गंभीर रूप से घायल,  सूचना पर एसपी उन्नाव मौके के लिए रवाना, सफीपुर कोतवाली के मेंहदी खेड़ा की घटना। 


➡मेरठ- चंद्रशेखर आजाद का कल 2 जिलों में चुनावी दौरा, मुजफ्फरनगर,खतौली, सिवालखास में चुनावी सभा, किठौर, हस्तिनापुर, मेरठ शहर चुनावी सभा, आजाद समाज पार्टी के प्रमुख हैं चंद्रशेखर आजाद। 


➡कानपुर देहात- वाहन चेकिंग में पुलिस,स्वाट टीम को सफलता, 7 तमंचों, एक रिवॉल्वर के साथ युवक गिरफ्तार, कानपुर देहात और नगर में कई मुकदमे दर्ज है, मूसानगर थाने के कृपालपुर मोड़ का मामला। 

 

➡बरेली- पेड़ काटने के विवाद में दो पक्षों में फायरिंग, पुलिस ने मौके से 3 लोगों को गिरफ्तार किया, अभियुक्तों से 2 तमंचे,7 कारतूस, 17 खोखे मिले, बिशरतगंज थाना क्षेत्र के सहासा की घटना। 


➡शामली- सीएम योगी आदित्यनाथ का कल शामली दौरा, सीएम कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण करेंगे, वीवी इंटर कालेज में जनसभा को संबोधित करेंगे।


➡दिल्ली- रीनत संधू बनीं नीदरलैंड में भारत की अगली राजदूत, रीनत संधू नीदरलैंड में भारत की राजदूत होंगी। 

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم