यूपी : मेरठ : बीए,बीएससी,बीकॉम में 10 मार्च तक भरे सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म

 

-----राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत इस बार बीए,बीएससी व बीकॉम में भी लागू है सेमेस्टर प्रणाली



मेरठ । सीसीएसयू कैंपस के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत भरे जा रहे बीए, बीएससी, बीकॉम के सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म अब 10 मार्च तक भरे जा सकते हैं । 

भरे गए फॉर्म का प्रिंट आउट कॉलेज में जमा करने की अंतिम तिथि 12 मार्च एवं कॉलेजों द्वारा फार्म  विश्वविद्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 14 मार्च निर्धारित की गई है ।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू होने के बाद पहली बार बीए, बीएससी, बीकॉम में सेमेस्टर सिस्टम लागू हुआ है। इनके परीक्षा फार्म 17 फरवरी से भरे जा रहे हैं। विश्वविद्यालय ने सोमवार को तिथि बढ़ाने के साथ ही दोबारा गाइडलाइन भी जारी की है ताकि फार्म भरने में छात्र गलतियां ना करें ।  माइनर विषय एक सेमेस्टर में भरना होगा । अगर कोई पहले सेमेस्टर में नहीं लेना चाहता तो वह नन (none) के विकल्प को भर सकता है । दूसरे सेमेस्टर में माइनर विषय ले सकता है । तीन मेजर विषय अगर एक ही संकाय के लिए गए हैं तो माइनर विषय दूसरे संकाय से लेना होगा । को-करिकुलर की परीक्षाएं ऑब्जेक्टिव होगी . यह क्वालीफाइंग है । इसे हर सेमेस्टर में लिया जाएगा ।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم