------ 40 मरीजों को मुफ्त चश्मे प्रदान किए गए तथा 12 नेत्र रोगियों को मुफ्त ऑपरेशन हेतु लायंस हॉस्पिटल दिल्ली भेजा गया
----श्याम बिहारी मिश्रा व्यापारियों के मसीहा थे : अभिमन्यु गुप्ता
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जनपद बागपत के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय पंडित श्याम बिहारी मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर लायंस नेत्र चिकित्सा केंद्र अग्रवाल मंडी टटीरी में एक दिवसीय नेत्र शिविर का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं व्यापारी नेता पंकज गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि पंडित श्याम बिहारी मिश्रा व्यापारियों के मसीहा थे उन्होंने जीवन भर व्यापारियों के हितों के लिए संघर्ष किया एवं सफलता प्राप्त की हम सब उन्हें नमन करते हैं ।
इस अवसर पर आयोजित नेत्र जांच शिविर में डॉ दीपक शर्मा ने 118 नेत्र रोगियों की जांच की , एवं 40 व्यक्तियों को चश्मे प्रदान किए तथा 12 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु वाहन द्वारा लायंस नेत्र हॉस्पिटल फ्रेंड्स कॉलोनी नई दिल्ली भेजा गया । वहां पर भी सभी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी ।
इस अवसर पर विनोद जिंदल, नरेश अग्रवाल, मनोज मित्तल, प्रमोद जैन, कृष्णपाल गुरुजी, हेमकांत आर्य, राधेश्याम अग्रवाल, दीपक गोयल आदि ने पंडित श्याम बिहारी मिश्रा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।