यूपी : बागपत : राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में दूसरे दिन महिला उत्पीड़न आदि के खिलाफ अधिकारों के बारे में बताया....

 



बागपत । वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज अग्रवाल मंडी टटीरी में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन का प्रारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत से किया गया । प्रथम सत्र में स्वयं सेविकाओं ने ग्राम के माता मंदिर पर जाकर महिलाओं को व्यवस्थित तरीके से पूजा करने के लिए प्रेरित किया तथा सभी से निवेदन किया की लाइन में रहकर माता की पूजा करें । उसके बाद स्वयंसेविकाए ने टटीरी के प्रसिद्ध माता मंदिर में साफ सफाई करके ग्राम वासियों को जागरूक किया तथा आह्वान किया की बिना स्वच्छता के पूजा-अर्चना भी उपयोगी नहीं है। 



शिविर में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसका विषय महिला सशक्तिकरण रखा गया । 





इसमें मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉक्टर रामगोपाल वार्ष्णेय ने स्वयंसेविकाओं को बताया कि महिला अब किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं समान वेतन का अधिकार, कार्य स्थल में उत्पीड़न के खिलाफ कानून, कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ अधिकार तथा संपत्ति का अधिकार प्राप्त है । आज महिलाओं को पारिवारिक बंधनों से मुक्त होकर अपने और अपने देश के बारे में सोचने की क्षमता का विकास होना ही वास्तव में महिला सशक्तिकरण कहलाता है । इसमें कुमारी प्रीति, मुस्कान, रुचि, रश्मि ने भी अपने विचार व्यक्त किए । इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ कमला अग्रवाल, श्रीमती शिल्पा वर्मा, डॉक्टर राखी गुप्ता, श्रीमती ममता आर्य, प्रवीण कुमार, कुमारी पूजा, आदि उपस्थित रहे । 

श्रीमती निर्मला कार्यक्रम अधिकारी रही ।


Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم