स्वच्छ गंगा मिशन के तहत दिसंबर से यमुना में नहीं गिरेगा गंदा पानी

 ----- स्वच्छ गंगा राष्ट्रीय मिशन के महानिदेशक जी अशोक कुमार का दावा : दिसंबर तक बंद हो जाएंगे 18 गंदे नाले



नई दिल्ली । 

इस साल के अंत यानी दिसंबर तक यमुना में गंदा पानी गिरना बंद हो जाएगा । गंदा पानी भरने वाले सभी नालों को बंद कर अवजल शोधन संयंत्र (एसटीपी) की ओर मोड़ा जाएगा । 1300 किलोमीटर से ज्यादा लंबी यमुना नदी देश की सर्वाधिक प्रदूषित नदियों में से एक है । इससे राष्ट्रीय राजधानी के आधे से ज्यादा हिस्से में पानी पहुंचता है । स्वच्छ गंगा राष्ट्रीय मिशन के महानिदेशक जी अशोक कुमार ने बताया अट्ठारह नलों से गंदा पानी यमुना में जा रहा है अब नालों को बंद कर गंदा पानी एसटीपी की ओर मोड़ने की योजना है इसके बाद एसटीपी से प्राप्त शोधित जल को नदी में गिराया जा सकता है ताकि नदी का प्रवाह सुधरे इसलिए दिसंबर माह से यमुना में गंदा पानी नहीं आ पाएगा और नदी के प्रवाह में भी सुधार होगा ।

 

दिल्ली में सिर्फ़ 2 फ़ीसदी हिस्सा पर प्रदूषण 98%

 अशोक कुमार ने कहा यह सुनिश्चित करने की कोशिश होगी कि यमुना का जल नहाने लायक हो जाए यमुना का सिर्फ 2% या 22 किलोमीटर का हिस्सा दिल्ली में आता है लेकिन 98% प्रदूषण ग्यारस औद्योगिक कचरे से राष्ट्रीय राजधानी से होता है केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में प्रतिदिन लाखों लेट हो धंधा पानी निकलता है

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم