हरियाणा : भिवानी : फूल सिंह इंदौरा दोबारा बने भवन निर्माण के जिला प्रधान

 

------सुविधाओं के नाम पर मजदूरों को मिलते है धक्के : इंदौरा



 

भिवानी : स्थानीय एलआईसी रोड़ स्थित भवन निर्माण मजदूर संगठन हरियाणा संबंधित (एटक) जिला स्तरीय सम्मेलन सोमवार को आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता एटक के राज्य प्रधान बलदेव सिंह घणघस एवं भवन निर्माण के राज्य प्रधान सुजीत कुमार थिलौड़ ने की। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों की नियुक्तियां भी की गई। सम्मेलन के दौरान फूल सिंह इंदौरा को भवन निर्माण मजदूर संगठन हरियाणा का दोबारा जिला प्रधान नियुक्त किया गया है। इस मौके पर अपनी नियुक्ति के बाद फूल सिंह इंदौरा ने कहा कि वे मजदूरों के हकों की आवाज हमेशा उठाते रहेंगे तथा उनका हक मिलने तक आखिरी दम तक संघर्षरत्त रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज मौजूदा सरकार ने मजदूरों के अधिकारों का हनन करने का काम किया है। मजदूर आज अपने हकों की मांगों को लेकर सडक़ों पर बैठने को मजबूर है, लेकिन उनकी कही कोई सुनवाई नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि सरकार समय पर मजदूरों को सुविधा देने का ढि़ंढोरा तो खूब पीटती है, लेकिन जब सुविधाएं देने की बात आती है तो मजदूरों को सिर्फ धक्के ही मिलते हैं। इस मौके पर एटक के प्रदेश अध्यक्ष बलदेव घणघस ने कहा कि मजदूरों की मांगों को लेकर 28 व 29 मार्च को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बढ़-चढक़र हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर चमेली देवी को सचिव, महाबीर फतेहगढ़, अशोक अलखपुरा, सुनीता लोहारी जाटु को उपप्रधान, राजेश मंढ़ाणा को संगठन सचिव, सुमन को उपमहासचिव, प्रकाश को कोषाध्यक्ष, जमना लोहारी जाटु को ऑफिस सैकेटरी, निर्मला छपार को सहसचिव, राजकुमार, आशा, शीला, अनिल, राजकुमार जमालपुर, सूबे, बाला, मीनू, अशोक, सुनीता, रीना, मुकेश, शंकर, सोनू, नरेंद्र को सदस्य नियुक्त किया गया।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم