ब्लूमिंग डेल्स स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा विनी ने एशियन जूनियर बॉक्सिंग गेम्स के अंदर फाइनल में कजाकिस्तान की करीना को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया । एशियन जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता ओमान देश के जॉर्डन शहर में आयोजित की जा रही है । इस प्रतियोगिता में कुल 352 बॉक्सरो ने प्रतिभाग किया । सेमीफाइनल मैच में प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी के विरुद्ध लड़ते हुए विनिमय सेकंड राउंड में ही इराक की खिलाड़ी को आर एस सी के जरिए बाहर कर दिया और फाइनल में कजाकिस्तान की करीना को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।
ब्लूमिंग डेल्स स्कूल के डायरेक्टर हिमांशु शर्मा ने बताया कि विनी बहुत ही काबिल और अच्छी प्लेयर है इससे पहले भी विनी ने राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में अपने माता पिता व स्कूल का नाम रोशन किया है । विनी से आगे भी हमें काफी अच्छी उम्मीदें हैं । आज विनी ने अपने देश का नाम ऊंचा किया है आगे भी विनी से हमें ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है और वह हमारी इस उम्मीद पर खरा उतरेगी । विनी के पिता सुनील ने बताया कि उनकी बेटी ने यह मुकाम हासिल करने के लिए बहुत ही कठिन परिश्रम किया है और इसका फल आज हमारे सामने आ रहा है । विनी के इस प्रदर्शन से उसके गांव में व स्कूल में खुशियों की लहर है स्कूल के डायरेक्टर हिमांशु शर्मा व एकेडमिक डायरेक्टर बबीता भारद्वाज ने विनी के माता-पिता को बधाई दी आने वाले समय में विनी भारतीय सीनियर टीम का नेतृत्व करेगी ऐसा कहना गलत नहीं होगा ।