---- एम्बुलेंस सेवा की नवजात के परिजनों ने की तारीफ
बागपत । संवाददाता ।
उत्तर प्रदेश में संचालित 102 एम्बुलेंस सेवा में बुधवार की देर रात एक बार फिर नवजात शिशु की किलकारी गूंज उठी। खेकड़ा क्षेत्र के भगोट गांव निवासी रितिका (22 वर्ष) को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने 102 एम्बुलेंस बुलाई थी। एम्बुलेंस उन्हें लेकर अस्पताल जा रही थी लेकिन रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ गई। जिसके बाद एम्बुलेंस कर्मचारी ईएमटी ने अपनी सूझबूझ से महिला का एम्बुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया।
एम्बुलेंस में कार्यरत ईएमटी भूपेन्द्र सिंह और हरवीर सिंह पायलट ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि खेकड़ा क्षेत्र के भगोट गांव निवासी रितिका (22 वर्ष) पत्नी अनिल को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस की जरूरत है। सूचना मिलते ही वे एम्बुलेंस लेकर पहुंच गये। वे एम्बुलेंस में मरीज को लेकर सीएचसी खेकड़ा जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही प्रसव पीड़ा बढ़ गई । जिसके बाद भूपेन्द्र ईएमटी ने बताया कि हनुमान मन्दिर बड़ागांव के समीप एम्बुलेंस को सड़क पर किनारा लगाकर सुरक्षित प्रसव कराया गया। इसके बाद जच्चा-बच्चा को सीएचसी खेकड़ा में भर्ती करा दिया गया।
जहां डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों ही पूरी तरह सुरक्षित हैं। वहीं, परिजनों ने सुरक्षित प्रसव कराने के लिए सरकारी एम्बुलेंस सेवा और एम्बुलेंस कर्मचारियों की सराहना की।