----- हाफिज अय्यूब ने देशवासियों से की 75 वे अमृत महोत्सव के अवसर हर घर तिरंगा फहराने की अपील
शामली । कैराना विधानसभा के गांव भूरा में मदरसा जाहिदीया फेज ए कामिल व मदरसा तय्यबा कासिमुलउलुम मे जमीअत यूथ कलब की तरफ से एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता हाफिज मोहम्मद अय्यूब साहब शहर सदर झिंझाना ने की तथा संचालन मौलाना मोहम्मद वासिल अलहुसैनी ने किया । प्रोग्राम मे आजादी के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मोके पर हर घर तिरंगा फहराने की अपील की गयी ।
इस अवसर पर कारी मोहम्मद इरशाद ने कहा हमे अपने देश भारत से बेपनाह मुहब्बत है और अपने भारत के लिए हम हर कुर्बानी देने के लिए हमेशा तैयार है ।
मौलाना मोहम्मद अफसर ने कहा कि हमे अपने देश के तिरंगे से इतना प्यार है कि हर वक्त हम उसकी आन बान और शान के लिए अपनी जान न्योछावर करने के लिए तैयार है । मोहम्मद वसीम साहब ग्राम पंचायत अधीकारी ने कहा की हम तिरंगे से दिल से मुहब्बत करते है यह हमारा कौमी परचम है इसलिए आज मे जमिअत यूथ कलब की और तमाम जिम्मेदारो से आपील करता हू कि 75 वें स्वतन्त्रता दिवस पर हर घर तिरंगा फहराने मे अपना योगदान प्रदान करे ताकि हम सब भारत सरकार की घर घर तिरंगा मुहिम का हिस्सा बन सके । ग्राम पंचायत अधीकारी ने कहा कि तिरंगा झंडा खरीदने की जरूरत नही है हम हर ग्राम पंचायत मे झंडे उपलब्ध कराएगे ।
इस अवसर पर वसीम झिंझानवी ने कौमी यकजहती पर अपना कलाम पेश किया । तथा कहा हिन्दु मुस्लिम का यह दुलारा लगता है , हम को तिरंगा जान से पियारा लगता है, आबे जमजम जल और गंगा पहुचा दो , ख्वाहिश है हर घर तिरंगा पहुंचा दो प्रोग्राम के समापन के बाद मदरसा जाहिदीया फेज ए कामिल से गांव मे घर घर तिरंगा रेली निकाली गई लोगो को जागरुक किया ।
इस अवसर पर चौधरी मोहम्मद इस्लाम , मोहम्मद सद्दाम , मोमिन, सादिक , कारी मोहम्मद अरशद, कारी मोहम्मद आदिल, कारी मोहम्मद सादिक , कारी मोहम्मद नसीम, कारी मोहम्मद हम्माद, मौलाना मोहम्मद अनजर, मास्टर खालिद, मौलाना मोहम्मद कोशान, जमशेद प्रधान हाफिज मोहम्मद रियासत, मास्टर मोहम्मद असद , मौलाना मोहम्मद फरमान , कारी मोहम्मद मुनशाद, , मिस्त्री सादिक आदि मौजूद रहे ।