मेरठ। संवाददाता
कॉमनवेल्थ गेम्स में भाला फेंक कर कांस्य पदक जीतने वाली मेरठ के सरधना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर की बेटी अनु रानी मेरठ पहुंच गई। कंकर खेड़ा स्थित बद्रीश पुरम में लोगों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह पैतृक गांव के लिए रवाना हुई।
कांस्य पदक लेकर मेरठ पहुंचे। खिलाड़ी अनु रानी बद्रीश पुरम मैं अपने परिजनों के यहां पहुंची।
जैसे ही लोगों को उनके बारे में जानकारी हुई, तो लोगों ने उनका स्वागत किया। भारत की झोली में कांस्य पदक डालने वाली बेटी का सभी ने फूल मालाओं से स्वागत करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस दौरान अनु रानी ने पत्रकारों से बातचीत भी की और मेडल देश को समर्पित करते हुए आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि मेहनत और संघर्ष सफलता जरूर दिलाता है। उन्होंने कहा कि बेटियां भी किसी से कम नहीं है। बेटा और बेटी में कोई अंतर नहीं करना चाहिए।