मेरठ : रोहटा पुलिस ने चैंपियन रूपल चौधरी को तिरंगे भेंट कर किया सम्मानित



मेरठ/रोहटा। संवाददाता

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप अंडर 20 में डबल पदक जीतकर आईं रूपल चौधरी के जैनपुर गांव स्थित आवास पर लगातार दूसरे दिन भी लोग स्वागत करने और बधाई देने उमड़े। रोहटा थाना प्रभारी पूरी टीम के साथ गांव जाकर रूपल चौधरी का स्वागत-सम्मान किया और बधाई दी। इस मौके पर थाना पुलिस की ओर से रूपल को तिरंगा भी भेंट किया।

रोहटा थाना प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र सिंह शुक्रवार को सुबह थाने से टीम के साथ रूपल चौधरी के आवास पर पहुंचे। बुके देकर स्वागत करने के साथ विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप अंडर 20 में डबल पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी। रूपल चौधरी को बधाई देने और सम्मान करने के लिए सुबह से ही क्षेत्रवासियों का तांता लगा हुआ है। रालोद के वरिष्ठ नेता डॉ. राजकुमार सांगवान ने भी रूपल चौधरी को सम्मानित किया और बधाई दी।

दूसरी ओर, जिला एथलेटिक्स एसोसिशन के सचिव अनु कुमार ने रूपल चौधरी के संघर्ष का जिक्र करते हुए गांव में सिंथेटिक ट्रैक की मांग की। कहा कि जहा पर वह अभ्यास करती थी, वह ग्राउंड भी छीन लिया। ग्रामीणों ने भी सिथेंटिक ट्रैक की मांग विधायक गुलाम मोहम्मद से विधायक निधि से कराने की मांग की।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم