मेरठ।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ आए पहले वह हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन में हेलीपैड पर उतरे। इसके बाद यहां से नगर निगम की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाने के बाद मंडलीय कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा के लिए कमिश्नरी सभागार में गए। इस मद्देनजर पुलिस लाइन से लेकर सर्किट हाउस चौराहा और अन्य कार्यक्रम स्थलों पर भव्यता के साथ सजावट की गई थी।
पुलिस लाइन में जो मंच नगर निगम की गाड़ियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हरी झंडी दिखाने के लिए तैयार किया गया था। उस मंच को सजाने का कार्य करने में अहम भूमिका नारी टू डे अवार्ड से सम्मानित हैप्पी प्लानर्स की निदेशक शिवानी जेटली ने निभाई। उन्होंने मंच के साथ सज्जा का डिजाइन तैयार किया और उसी के मुताबिक मंच पर सजावट का कार्य हुआ।
जिसकी नगर आयुक्त समेत तमाम अधिकारियों ने सराहना की मेयर सुनीता वर्मा ने इसके लिए शिवानी जेटली को बधाई भी दी। इसके अलावा सर्किट हाउस चौराहे को भी दुल्हन की तरह सजाया गया था यह चौराहा शुक्रवार को देखते ही लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा था सर्किट हाउस चौराहे की शानदार सजावट एवं साज-सज्जा में भी शिवानी जेटली ने अहम भूमिका निभाई सर्किट हाउस चौराहे को भी उनकी प्लानिंग के अनुसार ही सजाया गया था। डिजाइनर शिवानी जेटली ने कहा कि वह पहले भी सजावट के कई कार्य कर चुकी है लेकिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री के मेरठ आगमन पर पुलिस लाइन और सर्किट हाउस चौराहे पर सजावट कराने के इस सेवा के अवसर को पाकर वह खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रही है।