मेरठ। संवाददाता
रालोद की प्रदेश प्रवक्ता आरुषि सिरोही ने गुरुवार को दिल्ली में रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी से मुलाकात की। संगठन में प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी देने के लिए पौधा भेंटकर आभार जताया। इस दौरान सूबे में किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर जयंत चौधरी के साथ चर्चा भी की। गन्ना किसानों का बकाया भुगतान, किसानों को निजी नलकूपों पर बिजली मीटर लगाने समेत विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से बातचीत हुई। रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी ने युवाओं और छात्रों को राजनीति में आगे बढ़ने पर जोर दिया। साथ ही संगठन से उन्हें जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान को लेकर भी चर्चा की। रालोद प्रदेश प्रवक्ता आरुषि सिरोही के साथ रेखा, राहुल, आर्यन, हर्ष, हर्षा रहे।
रालोद प्रदेश प्रवक्ता आरुषि सिरोही ने कहा कि संगठन द्वारा जो उनको जिम्मेदारी दी गई है वह जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और मजबूती के साथ निभाने का काम करेंगी और मीडिया के माध्यम से पार्टी की रीति और नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगी। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी द्वारा मेरठ निवासी आरुषि सिरोही को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। आरुषि सिरोही पिछले लंबे समय से राष्ट्रीय लोक दल से जुड़ी हुई है और सक्रियता से संगठन को मजबूत करने काम कर रही है।
आरुषि सिरोही छात्र राजनीति से ही राष्ट्रीय लोक दल से जुड़ी हुई है। वह मेरठ कॉलेज मेरठ में छात्र संघ की उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं और पूर्व में वह राष्ट्रीय लोकदल छात्र सभा की प्रदेश महासचिव नियुक्त की गई थी। उनकी सक्रियता और लगन को देखते हुए संगठन ने उन्हें प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी। जिम्मेदारी मिलने के बाद आरुषि सिरोही ने पार्टी हाइकमान का धन्यवाद करते हुए कहा कि संगठन द्वारा जो उनको जिम्मेदारी दी गई है, वह जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और मजबूती के साथ निभाने का काम करेंगी और मीडिया के माध्यम से पार्टी की रीति और नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगी।