मेरठ। संवाददाता
करवा चौथ के पर्व पर गुरुवार देर शाम तक महिलाओं ने बाजारों में पहुंचकर खरीदारी की और पर्व को लेकर तैयारियों में जुटी रही शाम को पर्व मनाया। करवा चौथ का पर्व बाजार को कारोबारी संजीवनी दे गया। करीब 600 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ।
करवा चौथ के पर्व पर बाजार गुलजार रहे। एक तरफ जहां सुहागिनों ने सुहाग की दीर्घायु होने की कामना को लेकर व्रत रखा और शाम को पूजा अर्चना के बाद व्रत खोला। इस मौके पर पतियों ने भी पत्नियों को सरप्राइस गिफ्ट से नवाजा।
करवा चौथ के पर्व के मौके पर पत्नियों को पतियों ने कहीं ज्वेलरी गिफ्ट की तो कहीं स्कूटी और कार दी। इसी के साथ मोबाइल की भी खूब बिक्री हुई पतियों ने पत्नियों को मोबाइल भी गिफ्ट किए।