मेरठ। संवाददाता
रोहटा गांव में समाजसेविका एवं पूर्व प्रधान सरिता देवी के निधन पर विभिन्न संगठनों, संस्थाओं, राजनैतिक दलों के नेताओं, प्रतिनिधियों ने शोक जताया। पत्रकार अमित कुमार समेत शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। सरिता देवी के चित्र पर फूल-मालाएं अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को शांति की कामना की।
समाजसेविका एवं पूर्व प्रधान सरिता देवी पत्नी मास्टर महक सिंह के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, जिला सहकारी बैंक चेयरमैन मनिंदर पाल सिंह, रालोद नेता सुनील रोहटा, जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक, पूर्व विधायक जितेंद्र सतवई, बिजेंद्र प्रमुख, पूर्व एमएलसी जगत सिंह, सतेंद्र भराला, ग्राम विकास अधिकारी धर्मेंद्र कुमार, जिला पंचायत सदस्य अतुल पूनिया, रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष चौधरी यशवीर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सलीम अहमद तथा संजीव शर्मा ने शोकाकुल परिवार मास्टर महक सिंह, विरेश-अमरीता, अमित-मनीषा, नीतू -सोदान शास्त्री, दिव्यांशु-अर्थव, विपुल, प्रियांक, वंश, वंशिका को ढांढस बंधाया। समाजसेविका एवं पूर्व प्रधान सरिता देवी का निधन चार अक्तूबर को गया था।
शोक सभा में वक्ताओं ने कहा कि समाजसेविका एवं पूर्व प्रधान सरिता देवी हमेश गांव में गरीब, पीड़ितों, शोषितों का सहारा बनती थी। गांव के विकास में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। कहा कि वह भले ही परलोक शिकार गई, लेकिन लोगों को दिलों में वह हमेशा जिंदा रहेगी।